HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. VIDEO: पार्षद ने वर्दी उतरवाने की दी धमकी तो आपा खोए ASI ने खुद फाड़ी खाकी

VIDEO: पार्षद ने वर्दी उतरवाने की दी धमकी तो आपा खोए ASI ने खुद फाड़ी खाकी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli District) के कोतवाली थाने के तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस में हाई वोल्टेड ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके एक पार्षद की बात पर गुस्सा होकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपना आपा खोते हुए अपनी वर्दी खुद फाड़ डाली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli District) के कोतवाली थाने के तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस में हाई वोल्टेड ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके एक पार्षद की बात पर गुस्सा होकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपना आपा खोते हुए अपनी वर्दी खुद फाड़ डाली। बता दें कि TI ऑफिस पहुंचे पार्षद अर्जुन गुप्ता (Councillor Arjun Gupta) किसी बात पर गुस्सा हो गए। गुस्से में ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। पार्षद अर्जुन गुप्ता (Councillor Arjun Gupta) की धमकी सुनकर ASI विनोद मिश्रा (ASI Vinod Mishra) को गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने अपनी वर्दी फाड़ डाली।

पढ़ें :- Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case : सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को जारी किया नोटिस

मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश भी की, लेकिन विनोद मिश्रा नहीं माने और वर्दी उतारने के बाद अपनी पेंट भी खोलने लगे। इस दौरान विनोद मिश्रा काफी तेज चिल्ला भी रहे थे। ये सब देख पार्षद को भी गुस्सा आया। हालांकि पार्षद के साथ मौजूद एक महिला ने उन्हें पानी पिलाकर उनका गुस्सा शांत करवाया।

पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'

नाली को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को हल करने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस पहुंचे थे। नाली विवाद को लेकर टीआई के चैंम्बर में इन लोगों के बीच चर्चा चल रही थी। उसी दौरान पार्षद टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। ये बात सुन ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी।

ये घटना 8 महीने पुरानी बताई जा रही है। हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है। वर्दी फाड़ने के आरोप में एसपी ने मामले में कार्रवाई कर चुकी है। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले के जांच के निर्देश एसपी ने दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...