1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?

Video-पतंजलि के स्वामित्व को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा खुलासा, कहा-न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण, बताया असली मालिक कौन?

योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने पतंजलि के स्वामित्व को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) हैं। योग गुरु (Yoga Guru) ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth located in Haridwar) में साइकलिंग करते हुए कंपनी के मालिकाना हक को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने पतंजलि के स्वामित्व को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक न तो वह हैं और न ही आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) हैं। योग गुरु (Yoga Guru) ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth located in Haridwar) में साइकलिंग करते हुए कंपनी के मालिकाना हक को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि यह पूरा साम्राज्य देश की जनता का है और वही इसकी लाभार्थी है। उन्होंने यह भी कहा कि पंतजलि (Patanjali) की संपत्ति पर कुछ लोगों की बुरी नजरें हैं। उन्होंने स्वदेशी कंपनी की यात्रा और इसके साम्राज्य को लेकर भी विस्तार से बात की।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

रामदेव ने कहा कि पतंजलि (Patanjali)  का लाखों करोड़ का यह जो पूरा साम्राज्य है, लोगों की बुरी नजर है कि ये इतना बड़ा अनुष्ठान कैसे खड़ो हो गया और इसका मालिक कौन है? निरामयम, योग ग्राम, पतंजलि योगपीठ, पतंजलि गुरुकुलम, पतंजलि वेलनेस, विश्वद्यालय तक हमारे सैकड़ों सेवा के संस्थान हैं। इन कार्यों के साथ साथ बहुत दूर तक हम इस अभियान को लेकर ले गए। आज हालात यह है कि पूरे देश में 100 से बड़ी संस्थाएं हमने खड़ी कर दी। हमने योग को बहुत ऊंचाई प्रदान की है। इसका कुल मूल्यांकन है तो कैपिटल मार्केट (Capital Market) एक लाख करोड़ से ज्यादा कर रहे हैं।’

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

बाबा रामदेव (Baba Ramdev)  ने कहा कि एक लाख से अधिक जगहों पर हमारे योग शिक्षक भाई बहन योग के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। इसमें कम से कम 10 लाख से ज्यादा को यहां हमने ट्रेनिंग दी और 20-25 लाख को जिला स्तर पर दी गई। आज हमारे साथ कम से कम 25 लाख से ज्यादा वरिष्ठ योग शिक्षक सेवा दे रहे हैं। हमने शिक्षा की गुलामी, आर्थिक वैचारिक गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए पुरुषार्थ किया है। यह जो लाखों करोड़ का साम्राज्य है, यह ऐसे ही खड़ा नहीं हुआ है। इसमें बहुत पुरुषार्थ लगा है।

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने इस बात से इनकार किया कि पंतजलि के मालिक वह या आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) हैं। पतंजलि के साम्राज्य की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की दृष्टि है कि इसका असली लाभार्थी कौन है? हमारा विश्वास है समृद्धि, सेवा के लिए है। समाज की भलाई के लिए है। स्वामी रामदेव इसका मालिक नहीं है, आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) इसका मालिक नहीं है। इसका मालिक है पूरा देश और देश के लोग। आज हमने हेल्थ, एजुकेशन, पुअर रिलीफ, नेचर, रिसर्च, चैरिटी के जो काम किए हैं उसका कुल मूल्यांकन किया जाए तो हमने लाखों करोड़ रुपया खर्च किया है। एक ही ध्येय है कि यह यात्रा ऐसी ही बढ़ती रही। 200 करोड़ रुपए तो इसकी रनिंग कॉस्ट है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...