HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Chhat Geet : ‘पटना के घाट पे’ मचाया धमाल,कुछ ही घंटों में 1 मिलियन से अधिक VIDEO को मिले व्यूज

Chhat Geet : ‘पटना के घाट पे’ मचाया धमाल,कुछ ही घंटों में 1 मिलियन से अधिक VIDEO को मिले व्यूज

Chhat Geet: छठ पर्व पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने छठ गीत बैक टू बैक रिलीज कर रहे हैं। उनका कोई भी वीडियो आ रहा है वो वायरल हो जा रहा है। उनके हर गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब खेसारी का नया गाना पटना के घाट पे रिलीज हुआ है। सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Chhat Geet: छठ पर्व पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने छठ गीत बैक टू बैक रिलीज कर रहे हैं। उनका कोई भी वीडियो आ रहा है वो वायरल हो जा रहा है। उनके हर गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब खेसारी का नया गाना पटना के घाट पे रिलीज हुआ है। सारेगामा हम भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

पटना के घाट पे के वीडियो में खेसारी लाल यादव पारंपरिक परिधानों में दिख रहे हैं, उन्होंने मरून कलर का कुर्ता और वाइट धोती पहनी है। अभिनेता के बैकग्राउंड डांसर्स भी उनसे मैच करते हुए छठ माता की भक्ति में झूमते दिख रहे हैं। आमतौर पर छठ का महापर्व नदी के घाट पर मनाया जाता है जबकि खेसारी के गाने को स्वीमिंग पूल के किनारे फिल्माया गया है जिसकी झलक वीडियो के बीच-बीच में देखने को मिलती है। दिलचस्प बात ये है कि इस गाने में खेसारी एक जगह सूप में पूजा की सामग्री लेकर भक्तिरस में डूबे दिखते हैं। इसे खेसारी ने आवाज दी है जबकि आरोही सिंह इसकी लीड स्टार हैं और आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है।

पटना के घाट के लिरिक्स कुछ इस तरह हैं, ‘हाली से लाली देखाई खुश होईहे धरती जी, जोहातारी रहीहा आदित मल पटना के वरती जी जोहातारी रहीहा आदित्य मल छपरा के वरती जी…’वीडियो को 28 अक्टूबर यानी आज सुबह रिलीज किया गया है जिसे अब तक 17 लाख यानी 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खेसारी के इस गाने ने धमाल मचा दिया है और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे पहले उनका ‘बलकवा तू देदा छठी माई’ (Balkwa Tu Deda Chhathi Maiya) आया था जिसमें उनके साथ शिल्पी राघवानी नजर आ रही हैं। वो पहले भी एक्टर के साथ कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। खेसारी का छठ गीत ‘नारियल’ पर भी लोगों ने खूब प्यार लुटाया है।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...