HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की करोड़ों की जब्त संपत्ति ईडी ने बैंकों को सौंपी

विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की करोड़ों की जब्त संपत्ति ईडी ने बैंकों को सौंपी

भारत में बीते दिनों हुए बैंकिंग घोटालों के मामलों में मोदी सरकार एक्शन का असर अब दिखने लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी द्वारा धोखाधड़ी के कारण घाटा झेलने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 8,441.5 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्ति हस्तांतरित की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में बीते दिनों हुए बैंकिंग घोटालों के मामलों में मोदी सरकार एक्शन का असर अब दिखने लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी द्वारा धोखाधड़ी के कारण घाटा झेलने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 8,441.5 करोड़ रुपये की कुर्क संपत्ति हस्तांतरित की है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

ईडी ने पीएसबी और केंद्र सरकार को बताया कि पीएमएलए के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में न केवल 18,170.02 करोड़ रुपये (बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45 फीसदी) की संपत्ति जब्त की, बल्कि 9,371.17 करोड़ रुपये की कुर्क व जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी हस्तांतरित कर दिया।

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...