देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अंतिम संस्कार में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अंतिम संस्कार में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
वहीं, ओडिसा में एक ऐसा मामला सामने आया, जब पुलिस प्रशासन को अंतिम संस्कार के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहीं नहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की जमकर पिटाई भी कर दी। दरअसल वे यहां किसी कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे जिससे गांव वाले बुरी तरह से भड़क गए और उन्हें पीट दिया।
मयूरभंज के एसपी स्मिथ परमार ने बताया कि, “ठाकुरमुंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सात लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।” गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे 3.11 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।