1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral News: महोदय…शादी की उम्र निकली जा रही हैं, छुट्टी देने की कृपा करें, कॉस्टेबल ने अनोखे अंदाज में मांगी छुट्टी, वायरल हो रहा है लैटर

Viral News: महोदय…शादी की उम्र निकली जा रही हैं, छुट्टी देने की कृपा करें, कॉस्टेबल ने अनोखे अंदाज में मांगी छुट्टी, वायरल हो रहा है लैटर

कॉस्टेबल ने छुट्टी लेने के लिए लैटर में लिखा है कि बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता आया है। शादी की उम्र भी निकली जा रही है। इसलिए लड़की देखने जाने के लिए छुट्टी देने का कष्ट करें। फिलहाल अधिकारियों ने कॉस्टेबल की छुट्टी मंजूर कर ली है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कॉस्टेबल ने छुट्टी के लिए ऐसी एप्लीकेशन लिखी है कि वह लैटर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कॉस्टेबल का नाम राघव चतुर्वेदी है और वह आगरा के शाहगंज का रहने वाला है।

पढ़ें :- OMG News : कोई अपने नए घर में जाए और सांपों से हो स्‍वागत तो कैसा लगेगा? जानें पूरा मामला

कॉस्टेबल की छुट्टी मंजूर कर ली है…

इस समय कॉस्टेबल की तैनाती पांचालघाट चौकी पर है। कॉस्टेबल ने अपने सीनियर अफसर को इस अनोखे अंदाज में पत्र लिखा है सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। कॉस्टेबल ने छुट्टी लेने के लिए लैटर में लिखा है कि बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता आया है। शादी की उम्र भी निकली जा रही है। इसलिए लड़की देखने जाने के लिए छुट्टी देने का कष्ट करें। फिलहाल अधिकारियों ने कॉस्टेबल की छुट्टी मंजूर कर ली है।

constable asked for leave in a unique way, the letter is going viral.

लड़की देखने जाने के लिए मांगी छुट्टी

पढ़ें :- Bride-Groom Video: दूल्हे के साथ घोड़ी पर चढ़ नाचने लगी दुल्हन, फिर हुआ बड़ा हादसा...

दरअसल यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कादरीगेट थाने में यह कॉस्टेबल तैनात है। कॉस्टेबल ने सीओ सिटी को छुट्टी के लिए पत्र लिखा था। सिपाही ने पत्र में लिखा कि प्रार्थी के पिताजी ने प्रार्थी को दूरसंचार के माध्यम से सूचित किया है कि वह प्रार्थी के लिए लड़की देखने जा रहे हैं।

महोदय प्रार्थी की शादी की उम्र निकली जा रही है…

प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे तीन साल होने जा रहे है। अभी तक प्रार्थी की शादी नहीं हुई है। महोदय पुलिस के लड़कों के शादी के लिए रिश्ते भी नहीं आते है।बहुत मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है। महोदय प्रार्थी की शादी की उम्र निकली जा रही है। इसलिए पांच दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...