HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. OMG News : कोई अपने नए घर में जाए और सांपों से हो स्‍वागत तो कैसा लगेगा? जानें पूरा मामला

OMG News : कोई अपने नए घर में जाए और सांपों से हो स्‍वागत तो कैसा लगेगा? जानें पूरा मामला

Bizarre news : हर किसी का सपना होता है की वो अपने लिए एक नया घर खरीदें और उसका नया घर उसे साफ सुथरा , चमकता हुआ दिखाई दे , लेकिन आपको बता दें 42 साल की एम्‍बर हॉल ने अपने लिए एक नया घर ख़रीदा और जब वह अपने चार-बेडरूम और दो-बाथरूम वाले घर में गईं तो घर में उन्‍हें कुछ ऐसा दिखा जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, उन्होंने जो देखा उसके बाद उनके होश उड़ गएँ और वह कांप उठीं और चिल्‍लाते हुए बाहर आ गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bizarre news : हर किसी का सपना होता है की वो अपने लिए एक नया घर खरीदें और उसका नया घर उसे साफ सुथरा , चमकता हुआ दिखाई दे , लेकिन आपको बता दें 42 साल की एम्‍बर हॉल ने अपने लिए एक नया घर ख़रीदा और जब वह अपने चार-बेडरूम और दो-बाथरूम वाले घर में गईं तो घर में उन्‍हें कुछ ऐसा दिखा जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी, उन्होंने जो देखा उसके बाद उनके होश उड़ गएँ और वह कांप उठीं और चिल्‍लाते हुए बाहर आ गईं।

पढ़ें :- Funny Video: बर्तन-कपड़े धोने के लिए महिला ने निकाला गज़ब जुगाड़, देखने वाले नहीं रोक पाये हंसी

एम्बर हॉल ने बताया की जिस दिन मैंने अपने नए घर में एंट्री की वैसे ही मुझे हर तरफ सिर्फ सांप ही सांप दिखाई दें रहा था यहाँ तक की दरवाजे के बगल में एक दरार थी, उसमें भी सांप लिपटे हुए थे उस समय मैंने सारा साफ कराया लेकिन उसके बाद से लगातार वहां सांप नजर आ रहे हैं अब तक 10 दिन में 10 से ज्‍यादा सांप दिखाई दे चुके हैं विशेषज्ञ कह रहे हैं कि ये गार्टर स्‍नैक हैं, लेकिन यह भी कह रहे कि उन्‍होंने गार्टर स्नेक को इतना बड़ा नहीं देखा है महिला ने कहा,मुझे मौत का डर सता रहा है मैं वहां नहीं जा सकती।

चैनल डेनवर7 के साथ बातचीत के दौरान एम्बर हॉल ने कहा, जब मैनें अपना नया घर बुक किया था, तब तो इस बात का बिल्‍कुल भी अंदाजा नहीं था कि घर में इतने सांप होंगे हॉल ने अपने गैरेज के पीछे के दरवाजे का जिक्र करते हुए कहा, मैं अपना सामान खोलने की कोशिश ही कर रही थी कि मेरे डॉगी को कुछ नजर आया मैं यह देखने के लिए बाहर आई कि वह क्‍या देख रहा है मैने सोचा, शायद वह मकड़ी या वैसा ही कुछ और होगा मगर वहां दो छेद थे मैंने उनमें से सांप निकलते और दीवारों पर रेंगते हुए देखा मैं तो चिल्‍लाते हुए बाहर आई क्यूंकि में बेहद घबरा गई थी।

डेनवर7 को एम्बर हॉल ने बताया की मैं अपना कोई भी सामान नहीं खोल सकती क्योंकि मुझे लग रहा कि बक्सों में या बक्सों के नीचे सांप हो सकते है यह ऐसा है जैसे आप बिस्तर पर जाएं, और अगर चादर आपके पैर या किसी चीज छू जाए तो आप तुरंत हटा देते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वहां कुछ भी नहीं है. महिला ने इन सांपों को हटाने के लिए सांप रैंगलर को काम पर रखा था और अब तक वह करीब एक हजार डॉलर खर्च कर चुकी है विशेषज्ञों के मुताबिक, संभवतः घर के नीचे कोई होल है, जिसमें सांप रह रहे हैं यह दो साल से यहां हो सकते हैं. इसलिए जबतक वह पूरी तरह साफ नहीं हो जाते, तब तक मुझे हर जगह दिखते रहेंगे।

 

पढ़ें :- Shocking Stunt Video: शख्स बाइक के साथ कर रहा बड़ा अजीबो-गरीब स्टंट, फिर हुआ कुछ ऐसा...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...