उम्र चाहे जो हो खुशी पर आपका हमेशा उतना ही अधिकार होता है जितना बचपन और जवानी में. लेकिन बढ़ती उम्र और जिम्मेदारियों के साथ लोग बचपन खोते जाते हैं. खुद पर उम्र को हावी होने का पूरा मौका देते हैं.
VIRAL VIDEO: उम्र चाहे जो हो खुशी पर आपका हमेशा उतना ही अधिकार होता है जितना बचपन और जवानी में. लेकिन बढ़ती उम्र और जिम्मेदारियों के साथ लोग बचपन खोते जाते हैं. खुद पर उम्र को हावी होने का पूरा मौका देते हैं.
फिर पता ही नहीं चलता कब शौक और खुशियां दिल में दबे रह गए. लेकिन हमेशा याद रखें बचपना सिर्फ बचपन में ही नहीं होता. पछपन की उम्र पार कर भी बचपन को जीना जिंदादिली कहलाता है. इंस्टाग्राम pala_achayan_achayathe पर शेयर एक वीडियो लोगों का दिल छू रहा है, जिसमें बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष पार्क में झूला झूलते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
बचपन को दोबारा जीने का आनंद उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है. दादी दादा के चेहरे का सुकून आम लोगों को भी खुश होने का मौका दे रहा है. इस वीडियो पर मलयालम में लिखा है ‘उम्र एक नंबर है’.