1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : कुत्ते के नींद में खलल डाल रही थी लड़की, तभी उसका धैर्य दे देता है जवाब, फिर देखें …

Viral Video : कुत्ते के नींद में खलल डाल रही थी लड़की, तभी उसका धैर्य दे देता है जवाब, फिर देखें …

Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ नया और मनोरंजक देखने को मिल जाता है। खासकर वीडियो कंटेंट (Video Content) तो लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ नया और मनोरंजक देखने को मिल जाता है। खासकर वीडियो कंटेंट (Video Content) तो लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में एक लड़की और उसका पालतू कुत्ता (Pet Dog) नजर आते हैं। वीडियो भले ही कुछ सेकेंड का हो, लेकिन इसका हर एक पल देखने लायक है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

वीडियो की शुरुआत एक शांत और नॉर्मल सीन से होती है। लड़की समुद्र किनारे रेत पर अपने डॉग्स के साथ मस्ती कर रही होती है। कुछ कुत्ते गहरी नींद में आराम से लेटे हुए हैं और पूरे सुकून के साथ रेत पर झपकी ले रहे हैं। यह बहुत ही प्यारा नजारा होता है, लेकिन तभी लड़की को उनमें से एक सोते हुए कुत्ते के साथ मस्ती करने की सूझती है। लड़की अपने पैर से उस कुत्ते को धीरे-धीरे छेड़ने लगती है। कभी वह उसे सहलाती है तो कभी हल्के से धक्का देने की कोशिश करती है। शुरुआत में कुत्ता कोई प्रतिक्रिया नहीं देता और शांति बनाए रखता है। मानो वह मस्ती को नजरअंदाज कर रहा हो। लेकिन जब छेड़खानी बार-बार होती है तो उसका धैर्य जवाब दे देता है।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'

नींद से उठकर गुस्साया कुत्ता

कुत्ता अचानक उठकर खड़ा हो जाता है और गुस्से में अपने शरीर को झटकने लगता है। फिर वह अपने अगले पैरों से रेत को तेजी से उछालता है और यह रेत सीधी लड़की पर जा गिरती है। लड़की इस प्रतिक्रिया से घबरा जाती है और तुरंत वहां से भाग खड़ी होती है। वहीं कुत्ता वापस उसी जगह पर शांति से जाकर लेट जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो। इस छोटे से वीडियो में जो हुआ। वह न केवल मजेदार था, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवर भी अपनी सीमाएं समझते हैं और जरूरत पड़ने पर जवाब देना जानते हैं। यह पूरा इतना दिलचस्प था कि जिसने भी इसे देखा, वह हंसे बिना नहीं रह सका।

वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Thebestfigen नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक करीब दो लाख बार देखा जा चुका है और 3,500 से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा,कि “कुत्ते ने बता दिया कि नींद के साथ खिलवाड़ करना खतरे से खाली नहीं। वहीं दूसरे ने लिखा,कि  लड़की को लगा वो बॉस है, लेकिन कुत्ते ने असली बॉस दिखा दिया।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...