HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : आइसक्रीम वाले के नखरे पर भारी पड़ी बच्‍ची की ये तरकीब, ऐसे सिखाया सबक

Viral Video : आइसक्रीम वाले के नखरे पर भारी पड़ी बच्‍ची की ये तरकीब, ऐसे सिखाया सबक

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में बच्‍ची को आइसक्रीम (Ice Cream) की दुकान पर दुकानदार उसे आइसक्रीम देने के दौरान उसे परेशान करता है। इससे परेशान बच्‍ची उसके सामने डांस (Dance Viral Video) करना शुरू कर देती है। उसके इस डांस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल एक वीडियो में बच्‍ची को आइसक्रीम (Ice Cream) की दुकान पर दुकानदार उसे आइसक्रीम देने के दौरान उसे परेशान करता है। इससे परेशान बच्‍ची उसके सामने डांस (Dance Viral Video) करना शुरू कर देती है। उसके इस डांस को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 

इस  वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण (IAS officer Avneesh Sharan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, ‘और परेशान करो बच्‍चे को।’ वीडियो में दिख रहा है कि यह दुकान किसी शॉपिंग मॉल में है। बच्‍ची वहां दुकानदार से आइसक्रीम मांगती है, लेकिन आइसक्रीम वाला वायरल  वीडियो में  बच्‍ची से मजाक करता दिख रहा  है।

पढ़ें :- Video - बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के बिगड़े बोल, कहा- 'ग्राहक बिल जमा न करे तो घर में आग लगा दो'

वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची परेशान होकर  आइसक्रीम छोड़ म्‍यूजिक पर डांस करने लगती है। तो आइसक्रीम वाला भी उससे प्रभावित होकर अपनी दुकान छोड़ उसके पास जाता है और उसका डांस देखने लगता है। इस दौरान वह जमीन पर भी बैठता है।

बाद में वह उठकर खुद बच्‍ची के साथ डांस करने लगता है। वहां मौजूद और लोग भी बच्‍ची का उत्‍साह बढ़ाते हैं। इसके बाद बच्‍ची जब डांस कर लेती है। तो उसे आइस‍क्रीम मिल जाती है। इस वीडियो को अब तक 1.79 लाख से अधिक बार देखा गया है। बच्‍ची का डांस पसंद करने वाले लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने आईएएस अवनीश शरण को भी धन्‍यवाद कहा कि उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...