अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से दिव्यांग है। उनके पिता सत्यदेव सिंह और पुष्पा देवी की मौत साल 2010 से बीमारी के चलते हुई थी। घर पर बाबा रमाशंकर सिंह रहते है और दिव्यांग सचिन सिंह के दो बड़े भाई पवन और नित्यानंद बाहर नौकरी कर रहे है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया से खाकीवर्दी का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां शनिवार को एक दिव्यांग को पानी मांगने पर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे का बताया जा रहा है।
यूजर्स ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ट्राई साईकिल पर बैठा नजर आ रहा है जबकि साथ में दो खाकी वर्दी पुलिसकर्मी ट्राई साईकिल पर बैठे दिव्यांग की पिटाई करते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी समेत कई लोगो ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। यूजर्स ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश में पुलिस का इक़बाल खत्म हो चुका है ! pic.twitter.com/5zmLaMrgvm
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 30, 2023
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले सचिन सिंह बचपन से दिव्यांग है। उनके पिता सत्यदेव सिंह और पुष्पा देवी की मौत साल 2010 से बीमारी के चलते हुई थी। घर पर बाबा रमाशंकर सिंह रहते है और दिव्यांग सचिन सिंह के दो बड़े भाई पवन और नित्यानंद बाहर नौकरी कर रहे है।
सचिन के अनुसार वह अक्सर बाहर ही होटल में खाना खा लेते है। शनिवार की रात नगर के पूर्वी बाईपास के पास एक ढाबे पर वह खाना खाकर लौट रहा था। आदर्श चौराहे पर पहुंचे तो उसे प्यास लगने लगी।
ट्राई साईकिल पर बैठा दिव्यांग न मारने के लिए गिड़गिड़ाने लगा
पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पुलिकर्मियों से बगल में हैंडपंप से बोतल मं पानी मांगा। दिव्यांग ने मीडिया को बताया कि इस बात को लेकर पुलिसकर्मी उसे गाली देकर पीटने लगे। ट्राई साईकिल पर बैठा दिव्यांग न मारने के लिए गिड़गिड़ाने लगा।
लेकिन पुलिस कर्मियों ने एक न सुनी और लगातर दिव्यांग को पीटते रहे। इतना ही नहीं पुलिस उसे लेकर रात में कोतवाली ले गई। कोतवाली में अन्य पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग देख उसे छोड़ने को कहा, तब दोनों पुलिसकर्मी ने उसे वहां से छोड़ा रविवार को सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दोनो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।