इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदरों (Monkeys) की हरकतों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार देखने को मिलती है. ये न सिर्फ इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि इंसानों की तरह हर काम भी अच्छी तरह से करना जानते हैं.
Viral Video: इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदरों (Monkeys) की हरकतों से जुड़े वीडियोज की सोशल मीडिया (Social Media) पर भरमार देखने को मिलती है. ये न सिर्फ इंसानों की नकल उतारने में माहिर होते हैं, बल्कि इंसानों की तरह हर काम भी अच्छी तरह से करना जानते हैं. बंदरों की अजीबो-गरीब हरकतों से जुड़े वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी इंसान की तरह एक बंदर (Monkey) को ढाबे पर नौकरी करते देखा है?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बंदर का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर ढाबे पर लोगों की जूठी प्लेट धोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral News : बेटी होते ही झूम उठा परिवार, पिता ने 'धुरंधर' का Fa9la Dance कर मनाया जश्न; आदित्य धर ने बताया- 'ट्रेंड विनर'
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @business_sharemarket_gyan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे तीन लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसे सैलरी में केला देता है क्या भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- मजबूर है इसलिए मजदूर है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- अब और कितने अच्छे दिन चाहिए.