झांसी की रानी (Queen of Jhansi) की खानी तो हर किसी को याद होगी झांसी की रानी के अन्दर योद्धा के साथ साथ एक मां का भी दिल था इसी के लिए वो अपने बच्चे को पीठ में बांध कर योद्ध करती थी. कुछ इसी तरह इन दिनों एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी कहेंगे हर मां के अंदर एक योद्धा होता है.
Viral Video: झांसी की रानी (Queen of Jhansi) की खानी तो हर किसी को याद होगी झांसी की रानी के अन्दर योद्धा के साथ साथ एक मां का भी दिल था इसी के लिए वो अपने बच्चे को पीठ में बांध कर योद्ध करती थी. कुछ इसी तरह इन दिनों एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी कहेंगे हर मां के अंदर एक योद्धा होता है.
इस समय एक फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है। इस फोटो में आप देख सकते हैं एक डिलीवरी वुमन है जिसके एक बच्ची गोद में है तो दूसरा बच्चा भी साथ और फिर भी ऑर्डर पहुंचाने में वह पूरी तरह से तत्पर है। जी दरअसल यह कहानी है उस डिलीवरी वुमन की जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवाणी महिला का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। हालाँकि इसके बाद तमाम यूजर्स उस महिला के हौसले और कमिटमेंट की तारीफ कर रहे हैं। केवल यही नहीं बल्कि खुद जोमैटो ने भी कमेंट करके फूड ब्लॉगर से महिला के बारे में डिटेल मांगी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
दरअसल फूड ब्लॉगर सौरभ पंजवाणी ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था और डिलीवरी लेकर पहुंची महिला को देखकर सौरभ भी हैरान रह गए। जी दरअसल उनकी हैरानी की वजह थी, महिला का वर्क कमिटमेंट। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची महिला की गोद में थी और उसका दूसरा बच्चा भी साथ में था, हालाँकि इसके बावजूद वह बिना किसी शिकायत के पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम दे रही थी।