बॉलीवुड फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' को रिक्रिएट करके उसे नये तरीके से म्यूजिक लवर्स के सामने पेश किया. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का ये गाना किसी को पसंद आ रहा है, तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
VIRAL VIDEO: बॉलीवुड फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ को रिक्रिएट करके उसे नये तरीके से म्यूजिक लवर्स के सामने पेश किया. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का ये गाना किसी को पसंद आ रहा है, तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
इस बीच नेहा ने एक यूट्यूबर का वीडियो पोस्ट किया है. MRS. पाटिल नाम से मशहूर यूट्यूबर छत पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. MRS. पाटिल ने ‘मैंने पायल है छनकाई’ (Maine Payal Hai Chhankai) पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि नेहा कक्कड़ उनका वीडियो शेयर किए बिना नहीं रह पाईं.
नेहा (Neha Kakkar) ने ना सिर्फ उनका वीडियो शेयर किया, बल्कि एक खास मैसेज भी लिखा है. नेहा (Neha Kakkar) लिखती हैं कि आपको ढेर सारा प्यार. इस तरह खुल कर लाइफ को एंजॉय करते रहिये. जब मैं लोगों को खुश देखती हूं, तो दिल से खुशी होती है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
खासकर माओं को, क्योंकि वो जीवनभर काफी मेहनत करती हैं. पोस्ट में नेहा ने मिस्टर पाटिल की भी काफी तारीफ की है. क्योंकि पत्नी का डांस वीडियो उन्होंने ही शूट किया था. नेहा के इतना लिखते ही ये वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है.