HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Viral Video : टीएमसी विधायक ने उपचुनाव में वोटरों को धमकाया,कहा कि ‘बीजेपी को वोट दिया तो देख लेंगे’

Viral Video : टीएमसी विधायक ने उपचुनाव में वोटरों को धमकाया,कहा कि ‘बीजेपी को वोट दिया तो देख लेंगे’

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट व चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसको लेकर टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती ने भाजपा समर्थकों को धमकाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो भाजपा के सह बंगाल प्रभारी अमित मालवीय ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती पर पार्टी के समर्थकों को धमकाने का आरोप लगाया है। मालवीय ने कहा कि चक्रवर्ती भाजपा के समर्थकों को धमकाया कि यदि उन्होंने उसे वोट दिया चुनाव बाद अंजाम भोगना पड़ेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) सहित चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसको लेकर टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती (TMC MLA Naren Chakraborty) ने भाजपा (BJP)  समर्थकों को धमकाने का मामला सामने आया है। यह वीडियो भाजपा के सह बंगाल प्रभारी अमित मालवीय (BJP’s co-in-charge of Bengal Amit Malviya) ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती (TMC MLA Naren Chakraborty) पर पार्टी के समर्थकों को धमकाने का आरोप लगाया है। मालवीय ने कहा कि चक्रवर्ती भाजपा (BJP)  समर्थकों को धमकाया कि यदि उन्होंने उसे वोट दिया चुनाव बाद अंजाम भोगना पड़ेगा।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख मालवीय (BJP IT cell chief Malviya) ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी संज्ञान लेने का आग्रह किया है। मालवीय ने टीएमसी प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की आलोचना करते हुए कहा कि वह ऐसे विधायकों को संरक्षण दे रही हैं।

 

वीडियो में एमएलए नरेन चक्रवर्ती (MLA Naren Chakraborty)भाजपा समर्थकों से कह रहे हैं कि वे उसे वोट न दें, वरना चुनाव के बाद देख लेंगे। वह यह भी कहते हैं कि यदि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया। तो वे राज्य में रह सकेंगे और काम-धंधा कर सकेंगे, टीएमसी उनका समर्थन करेगी।

वीडियो जारी करते हुए मालवीय ने कहा कि टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) विधायक नरेन चक्रवती भाजपा समर्थकों व वोटरों को खुलेआम धमका रहे हैं। वह उनसे कह रहे हैं कि वे वोट न दें न समर्थन करें और यदि भाजपा को वोट दिया तो अंजाम भोगने को तैयार रहें। ऐसे अपराधियों को जेल में होना चाहिए, लेकिन सीएम ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं। चुनाव आयोग को इस पर अवश्य संज्ञान लेना चाहिए।

सुनें वीडियो में क्या कह रहे हैं तृणमूल एमएलए

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द, टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला

आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat)  पिछले साल अक्तूबर में बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। वह भाजपा सांसद थे, लेकिन लोस से इस्तीफा देने के कुछ समय बाद बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल में शामिल हो गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...