उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में चंद सेकेंड के अंदर कैसे एक हंसते गाते और डांस कर रहे युवक की अगले ही पल मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में चंद सेकेंड के अंदर कैसे एक हंसते गाते और डांस कर रहे युवक की अगले ही पल मौत हो गई। कुछ सेकेंड पहले तक शादी समारोह में किसे पता था कि यह युवक जो नाच रहा है इसके साथ अगले ही पल इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।
यहां शादी में डांस करते करते एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।एटा के राजा कस्बा के रामपुर गांव के रहने वाले संजय वर्मा शुक्रवार को शाहजहांपुर के गांव ग्राम गोकुलपुरा शादी समारोह में गया था।
शादी में नाचते समय हार्टअटैक से हुई युवक की दर्दनाक मौत,भाई की साली की शादी में नाचते वक़्त हुई मौत।संजू (24)पुत्र श्री कृष्ण, राजा का रामपुर, एटा का है निवासी
गोकुल पूरा थाना कलान जनपद शाहजहांपुर का मामला pic.twitter.com/WbgE63tS6o
— अनुज प्रताप सिंह (@Draps78) June 17, 2023
पढ़ें :- Viral video: आगरा में थाने के सामने महिला को अचानक उठा प्रसव दर्द, पुलिसकर्मियों ने सड़क पर कराया डिलीवरी
भाई रंजीत की साली की शादी थी। परिवार के लोग भी साथ थे। इस दौरान युवक भी जश्न में शामिल था। दोस्तों के साथ खूब डांस कर रहा था। डांस करते करते अचानक जमीन पर गिर गया। वहीं डॉक्टरों ने युवक की मौत की वजह दिल का दौरा बताया है।
इससे पहले भी कई ऐसे ही मामले सामने आये
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे वह युवक अपने साथी के साथ डांस कर रहा है। डांस करते करते वह बैठ करते करते अचानक वह गिर गया। आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे ही मामले सामने आये । जिनमें व्यक्ति डांस करते करते ही अचानक जमीन पर गिर गया हो और फिर वापस कभी उठा ही नहीं हो।