1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : 80 साल की दादी ने जब दौड़ाया ट्रैक्टर, लोग बोले- उम्र का होना नहीं हौसले का जिंदा होना जरूरी है…

Viral Video : 80 साल की दादी ने जब दौड़ाया ट्रैक्टर, लोग बोले- उम्र का होना नहीं हौसले का जिंदा होना जरूरी है…

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो आते हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि असली ताकत इंसान के जज्बे में होती है, उम्र नहीं मायने रखती है।  यही बात सच साबित होती नजर आ रही है एक वीडियो में 80 साल की बुजुर्ग महिला पूरे कॉन्फिडेंस और देसी स्टाइल के साथ ट्रैक्टर चलाती नजर आ रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो आते हैं जो इस बात को साबित करते हैं कि असली ताकत इंसान के जज्बे में होती है, उम्र नहीं मायने रखती है।  यही बात सच साबित होती नजर आ रही है एक वीडियो में 80 साल की बुजुर्ग महिला पूरे कॉन्फिडेंस और देसी स्टाइल के साथ ट्रैक्टर चलाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दादी अम्मा की हिम्मत और हौसले को सलाम कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म X पर नामक यूजर द्वारा साझा किया गया था। इसमें साफ देखा जा सकता है कि दादी खेत में खड़े ट्रैक्टर को बड़े सहज तरीके से स्टार्ट करती हैं और उसे कॉन्फिडेंस से भरपूर अंदाज में चलाती भी हैं। इतना ही नहीं वे ट्रैक्टर पर बैठे-बैठे रील भी बनवाती हैं। उनकी चाल-ढाल और अंदाज देखकर किसी को यकीन नहीं होता कि उनकी उम्र 80 साल है।

दादी ने चलाई ट्रैक्टर

दादी का आत्मविश्वास वीडियो में अच्छे से दिखता है। स्टीयरिंग थामना, गियर बदलना और ट्रैक्टर को खेत में घुमाना। इन सब पर उनकी जबरदस्त पकड़ है। देखने वालों को कहीं से नहीं लगता कि वह पहली बार ट्रैक्टर चला रही हैं या उन्हें किसी तरह की हिचकिचाहट है। हर सीन में उनकी मुस्कान और आत्मबल साफ नजर आता है।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

यह वीडियो अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। कोई दादी की तारीफ करते नहीं थक रहा तो कोई उनके देसी स्टाइल का दीवाना हो गया है। एक यूजर ने लिखा, कि बस इतना साहस चाहिए जिंदगी में। वहीं एक और ने कमेंट किया कि उम्र सिर्फ नंबर है, दादी ने साबित कर दिखाया। किसी ने मजेदार अंदाज में कहा,कि दादी, नाम सुनकर फूल मत समझो, फुल ऑन फायर हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया,कि जोश भरा जोखिम, लेकिन प्रेरणा देने वाला।”

पढ़ें :- VIDEO-BJP विधायक का शर्मनाक बयान, बोले- बहुत सारी लेडीज हैं जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं, RJD ने कहा-ये महिलाओं का अपमान

जज्बा नहीं होता उम्र का मोहताज

इस वीडियो ने एक बार फिर से यह सिखा दिया है कि जोश और जज्बा उम्र का मोहताज नहीं होता। 80 की उम्र में जिस आत्मविश्वास और अंदाज से दादी ट्रैक्टर चला रही हैं, वह आज के युवाओं के लिए भी एक सबक है। वे साबित कर रही हैं कि अगर इरादे मजबूत हों तो उम्र चाहे जो भी हो। कोई भी सपना दूर नहीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...