HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट कोहली पंजाबी अवतार में आए नजर, देखें क्या कहा Viral Video…

विराट कोहली पंजाबी अवतार में आए नजर, देखें क्या कहा Viral Video…

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें वो पंजाबी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वो इस वीडियो में काफी मस्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय समय साउथ अफ्रीका में हैं, जहां टीम को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें वो पंजाबी(Punjabi) बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वो इस वीडियो में काफी मस्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय समय साउथ अफ्रीका(South Africa) में हैं, जहां टीम को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। वो सोशल मीडिया में अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करते हैं। मैदान पर तो वो अपनी बेबाकी के लिए जाने ही जाते हैं। इस बार सोशल मीडिया में भी उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

विराट कोहली ने ट्विटर में शेयर अपने वीडियो में कहा,’हाय पेप, हमारा पिछला सीजन बेहतरीन था। आपकी एनर्जी (Anergy) देखकर मैं काफी खुश हूं और टीम के लिए चीयर कर रहा हूं।’ इसके बाद उन्होंने पंजाबी में टीम को शुभकांमनाएं देते हुए कहा,’पेप, बोहत वदिया चल रहा है काम। तू कम खिचया है मैन सिटी विच, रुकणा नी हुण ठीक है। इस वारी वी टाइटल लै के जाणा है।’ फैंस को कोहली का ये अंदाज काफी पसंद रहा है और वो जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...