1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट ​से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट ​से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को एक हफ्ते के दो बड़े झटके लगे हैं।  दो बड़े दिग्गजों से संन्यास का ऐलान कर फैंस को सदमे में डाल दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इसकी जानकारी सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को एक हफ्ते के दो बड़े झटके लगे हैं।  दो बड़े दिग्गजों से संन्यास का ऐलान कर फैंस को सदमे में डाल दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। इसकी जानकारी सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई (BCCI)  को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) को देखते हुए उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था।

पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

पढ़ें :- Tech News: देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि आठ मई को नियमित कप्तान रोहित ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया था। एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से फैंस सदम में हैं। इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया। भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है। इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...