HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclone Mandous Alert : चक्रवाती तूफान मैंडूस पर इन राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Cyclone Mandous Alert : चक्रवाती तूफान मैंडूस पर इन राज्यों में अलर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Cyclone Mandous Alert : तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandus) का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने इसको देखते हुए संवेदनशील जिलों में स्कूल – कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cyclone Mandous Alert : तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandus) का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) ने इसको देखते हुए संवेदनशील जिलों में स्कूल – कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मैंडूस (Cyclone Mandus)  के कारण आज यानी 9 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के आंतरिक जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में उठा मैंडूस तूफान (Cyclone Mandus)  9 दिसंबर की आधी रात को चेन्नई तट से टकराया, जिसके परिमाणस्वरूप राज्य के कुछ जिलों में घनघोर बादल छाए हुए हैं।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने तूफान के कारण तमिलनाडु के कुछ जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में चेंगलपट्टू, पूविंदवल्ली, मदुरावायल, तिरुकलगुनराम, थिरुपोरुर, अंबात्तुर, वंदलूर, सेय्यूर, कुंद्रादथुर, मदुरंथागम और उथिरामेरुर शामिल हैं। भारी बारिश और चक्रवात को देखते हुए शुक्रवार को राजधानी चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल – कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मैंडूस के प्रभाव के मद्देनजर तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया चुका है। जबकि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रायलसीमा में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शुक्रवार और शनिवार के बीच इन राज्यों के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

NDRF की टीमें मुस्तैद

पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव

तूफान के मद्देनजर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी (Puducherry Chief Minister N Rangaswamy) ने बैठक कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहने को कहा। किसी भी आपात स्थिति में फौरन बचाव अभियान शुरू करने के लिए राज्य के अलग – अलग हिस्सों में एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों को तैनात किया गया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...