HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Vishwakarma Puja 2023 : भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह में विराट शाखा-2 के स्वयंसेवकों ने की शिरकत, गरीब बच्चों को बांटा उपहार

Vishwakarma Puja 2023 : भगवान विश्वकर्मा का पूजन समारोह में विराट शाखा-2 के स्वयंसेवकों ने की शिरकत, गरीब बच्चों को बांटा उपहार

भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के अवसर पर रविवार 17 सितंबर को भवन निर्माण सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा अमांडा होटल के सामने पार्क में 32 वां विशाल श्री विश्व​कर्मा पूजन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में विराट शाखा-2 के स्वयंसेवकों ने सम्मिलत होकर गरीब बच्चों को गिफ्ट वितरित किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के अवसर पर रविवार 17 सितंबर को भवन निर्माण सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा अमांडा होटल के सामने पार्क में 32 वां विशाल श्री विश्व​कर्मा पूजन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में विराट शाखा-2 के स्वयंसेवकों ने सम्मिलत होकर गरीब बच्चों को गिफ्ट वितरित किया। समारोह में शिरकत करने वाले शाखा कार्यवाह डीपी पाठक, शाखा के मुख्य शिक्षक राधेश्याम सिंह (श्याम ज्वैलर्स), राजीव कुमार मेहतानी, राघवेंद्र प्रकाश,संजय गुप्ता आदि शामिल थे। शाखा कार्यवाह डीपी पाठक ने बताया कि समारोह में शिरकत करने की मुख्य वजह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों से समाज के लोगों को रूबरू कराना था। ताकि आरएसएस को समझ सकें।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

विराट शाखा-2 की कार्ययोजना के मुताबिक भगवान विश्वकर्मा का पूजन करना सूची में शामिल थी। इसी के तहत राजीव कुमार मेहतानी के मार्ग दर्शन में इसको मू​र्तरूप दिया गया। आरएसएस स्वयंसेवकों के समारोह में शिरकत करने पर भवन निर्माण सेवा समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अभी तक हम लोग केवल आरएसएस के बारें में सुनते थे, लेकिन आज हम सुनने के साथ ही समझने का सौभाग्य मिल जोकि हमारे लिए खुशी की बात है। आप लोगों ने हमारे समारोह में शामिल होकर हमारा गौवरव बढ़ाया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...