HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को मिल सकता है ‘रिमोट वोटिंग’ का विकल्प : सुनील अरोड़ा

2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को मिल सकता है ‘रिमोट वोटिंग’ का विकल्प : सुनील अरोड़ा

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चुनिंदा मतदाताओं को रिमोट वोटिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि यदि कोई मतदाता किसी कारण से पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पाता है,

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चुनिंदा मतदाताओं को रिमोट वोटिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि यदि कोई मतदाता किसी कारण से पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पाता है, तो वह इस रिमोट वोटिंग के विकल्प का इस्तेमाल कर अपने मत का प्रयोग कर सकता है। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि इंटरनेट आधारित वोटिंग या घर बैठे वोटिंग की सुविधा देना इस प्रोजेक्ट का मकसद नहीं है।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ये बात संसद रत्न अवॉर्ड-2021 के कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा कि आईआईटी चेन्नई व अन्य आईआईटी संस्थान के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम इस रिमोट वोटिंग या ब्लॉकचेन वोटिंग सिस्टम पर जोर शोर से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इसका पहला पायलट प्रोजेक्ट अगले दो-तीन महीनों में शुरू हो जाएगा।

वोटिंग में पारदर्शिता और गोपनीयता हमेशा से ही चुनाव आयोग के लिए अहम रही

अगले महीने रिटायर हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साथ ही कहा कि देश भर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वोटिंग में पारदर्शिता और गोपनीयता हमेशा से ही चुनाव आयोग के लिए अहम रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य न तो इंटरनेट आधारित मतदान है और न ही इसमें घर से मतदान करने का विकल्प शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न विकल्पों पर विचार-विमर्श के बाद आयोग जल्द ही इस तरह के मतदान के अंतिम मॉडल को आकार देगा।

मतदान के इस नए विकल्प से कुछ प्रक्रियात्मक बदलाव भी होगा

पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर

अरोड़ा ने कहा कि मतदान के इस नए विकल्प से कुछ प्रक्रियात्मक बदलाव भी होगा, लेकिन ऐसा करने से पहले राजनीतिक दलों और दूसरे पक्षों से बातचीत की जाएगी। रिमोट वोटिंग में ‘ब्लॉकचेन’ तकनीक से वोटिंग की जाएगी। इसके लिए लोगों को आयोग द्वारा चिह्नित जगहों पर पहुंचना होगा। वहां पर बायोमीट्रिक अटेंडेंस लेने और वेब कैमरे पर फोटो खींचने के बाद उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...