HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Walnut Halwa Recipe: अच्छी स्किन और ठंढ से बचने के लिए जरूर खाएं अखरोट का हलवा

Walnut Halwa Recipe: अच्छी स्किन और ठंढ से बचने के लिए जरूर खाएं अखरोट का हलवा

सर्दी का मौसम (winter season) चल रहा है और इस मौसम में अगर आप कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो आपकी इम्युनिटी बढ़ाए तो आपको खाना चाहिए अखरोट का हलवा (Walnut Halwa)। आइए बताते हैं कैसे बनाना है अखरोट का हलवा?

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Walnut Halwa Recipe: सर्दी का मौसम (winter season) चल रहा है और इस मौसम में अगर आप कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो आपकी इम्युनिटी बढ़ाए तो आपको खाना चाहिए अखरोट का हलवा (Walnut Halwa)। आइए बताते हैं कैसे बनाना है अखरोट का हलवा?

पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका

अखरोट का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • 3 कप अखरोट की गिरी
  • 1 छोटा चम्‍मच इलायची पाउडर
  • 3 कप दूध
  • 1 कप मावा
  • 1 कप मिल्‍क पाउडर
  • 5 बड़ा चम्‍मच देसी घी
  • चीनी स्‍वादानुसार

अखरोट का हलवा बनाने की विधि

अखरोट का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले अखरोट की गिरी को छीलकर उसे मिक्‍सी में दरदरा पीस लें। अब मीडियम आंच पर कढ़ाई चढ़ाकर उसमें घी गरम करें। जब घी गरम हो जाए तो कढ़ाई में अखरोट का पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से भूनें।

इसके बाद मावा और मिल्‍क पाउडर डालकर भूनें। सभी सामग्री को अच्‍छी तरह भूनने के बाद उसमें दूध डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं। अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी डालकर मिलाएं। अब हलवे को दूध के पूरी तरह से सूख जानें तक अच्‍छी तरह से पकाएं।

 

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...