HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. हिप्स और जांघों की चर्बी से जल्द पाना चाहतें हैं छुटकारा, रामबाण है ये 5 ड्रिंक्स

हिप्स और जांघों की चर्बी से जल्द पाना चाहतें हैं छुटकारा, रामबाण है ये 5 ड्रिंक्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हिप्स और जांघ शरीर के ऐसे हिस्से होते हैं जिनपर बहुत जल्द फैट जमा हो जाती है। जांघों की चर्बी जमा हो जाती है तो आपके अपने मनपसंद जींस या पैंट्स पहनने में परेशानी हो सकती है। यह अतरिक्त जांघों की चर्बी आपके फीगर को बेडौल बना देती है।

पढ़ें :- आपकी ये फेवरेट चीजें नमक डालते ही बन जाती हैं जहर! भूलकर कर भी न खाएं

आपको बता दें, आज हम आपको कुछ ऐसे पेय पदार्थों की जानकारी दे रहें हैं जिनका यदि आप नियमित सेवन करते हैं तो कम मेहनत में ही अपने जांघों की चर्बी और हिप्स पर जमा अतरिक्त फैट को गला पाएंगे।

हल्दी का पानी 

हल्दी चर्बी को गलाती है यह बात कई रिसर्च में साबित हो चुकी है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नाम का तत्व मौटापा कम करने में बेहद सहायक होता है। अगर हल्दी को पानी में घोलकर नियमित रूप से सेवन किया जाए तो जांघों पर जमा अतरिक्त चर्बी कुछ ही दिनों में गलने लगती हैं।

शहद का पानी 

पढ़ें :- Bird Flu : आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू का पहला मामला, दो साल की मासूम बच्ची की मौत

रोज सुबह पानी में शहद घोलकर पीने से जांघों पर जमा चर्बी गलती है। आप इसमें एक नींबू भी नीचोड़ सकते हैं।

कलौंजी का पानी

अगर आप कलौंजी को उबाल कर इसका पानी पीते हैं तो कम मेहनत में ही जांघों का फैट कम कर सकते हैं। कलौंजी में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे चर्बी घटाने में मदद मिलती है।

 खीरे का रस

अगर आप डाइटिंग पर हैं तो अपने खुराक में खीरे को ज्यादा से ज्या शामिल करें। खासकर खीर के रस को। खीरे के रस में कम कैलोरी होती है जबकि फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। खीरे का रस लेने से जांघों के आसपास का मोटापा कम होता है।

पढ़ें :- कहीं दाल पकाते समय आप भी तो नहीं कर रही ये गलतियां, होते है सेहत को कई नुकसान

पुदीने की चाय

पुदीने की चाय नियमित रूप से पीने से जांघो पर जमा फैट कम होता है। पूदीने में एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं जो की फैट कम करने में मददगार सिद्ध होता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...