HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन में कोरोना ​के तांडव का Video देख दहल जाएगा आपका दिल ,फर्श पर लेटे मरीज और बेहोश होते दिखे डॉक्टर

चीन में कोरोना ​के तांडव का Video देख दहल जाएगा आपका दिल ,फर्श पर लेटे मरीज और बेहोश होते दिखे डॉक्टर

चीन (China)   कोरोना का प्रकोप (Outbreak of Corona) से कराह रहा है। अस्पताल के भीतर और बाहर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन (China)   की ऐसी भयावह तस्वीरें (Scary pictures) और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन (China)   कोरोना का प्रकोप (Outbreak of Corona) से कराह रहा है। अस्पताल के भीतर और बाहर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन (China)   की ऐसी भयावह तस्वीरें (Scary pictures) और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

ये वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर (Chongqing City) के हैं, जहां के अस्पतालों के हालात भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं। चोंगकिंग (Chongqing ) के एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम के वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज यहां-वहां फर्श पर लेटे हुए हैं। एक तरफ कमरे के सभी बेड मरीजों से पटे पड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर फर्श पर लेटे मरीजों को सीपीआर (CPR)दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ये मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं और डॉक्टरों को जहां भी मौका मिल रहा है। वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

ओवरटाइम कर रहे डॉक्टर ड्यूटी के दौरान हो रहे बेहोश

सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर मरीजों का चेकअप करते हुए अचानक बेहोश हो जाता है। यह वीडियो चीन की हकीकत बयां कर रहा है कि ओवरटाइम कर रहे डॉक्टर किस तरह की स्थिति से दो-चार हो रहे हैं।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीजों का चेकअप कर रहा डॉक्टर लगातार बढ़ रहे वर्कलोड की वजह से काफी थका हुआ है। मरीजों की अंतहीन कतार से थककर डॉक्टर बीच-बीच में छपकियां भी लेता है, लेकिन आखिर में वह बेहोश हो जाता है। डॉक्टर के बेहोश होते ही मरीज मदद के लिए पुकारते हैं। ऐसे में अन्य डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ भागकर आता है और डॉक्टर को उठाने की कोशिश करता है, लेकिन डॉक्टर के होश में नहीं आने पर उसे सीट से उठाकर ले जाया जाता है।

चीन (China)  ने देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद इस महीने की शुरुआत में जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) हटा दी थी। पाबंदी हटते ही देश की एक बड़ी आबादी कोरोना की चपेट में आ गई है। यह वह आबादी है, जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। इनमें बुजुर्गों की तादाद अधिक है। कोरोना की इस नई लहर से अस्पताल और अन्य हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं थे, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई।

कोरोना के सरकारी आंकड़े और उन पर उठते सवाल

पढ़ें :- अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी के उत्पीड़न केस में नपे 3 IPS अधिकारी, एक्ट्रेस की आप बीती सुनकर कांप जाएगी रूह

सरकार के आधिकारिक आंकड़ों में कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या बेहद कम दिखाई दे रही है। चीन (China)  में बुधवार को कोरोना के 3101 नए मामले सामने आए, जिनमें से 3049 घरेलू मामले हैं। इसके साथ ही चीन में कोरोना की कुल संख्या 386,276 दर्ज हुई। सरकार का कहना है कि चीन में अब सिर्फ सांस से जुड़ीं बीमारियों के चलते हुई मौतों को ही कोरोना से मौत के आंकड़ों में गिना जाएगा। सरकार का कहना है कि इसके तहत 20 दिसंबर को कोरोना से किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई।

चीन (China) पर शुरुआत से ही कोरोना को लेकर आंकड़े छिपाने का आरोप लगता रहा है। साल 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन पर कोरोना से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। चीन (China)  में कोरोना के मामले और इससे हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप अब भी लगता रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर चीन की भयावह तस्वीरों (Scary pictures of China) से वहां के हालात दुनिया के सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब चीन सरकार पर कोरोना के मामले सार्वजनिक करने का दबाव बढ़ा है।

चीन की राष्ट्रीय नीति (National Policy of China) जिम्मेदार कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के मामले बढ़ने का कारण चीन की राष्ट्रीय नीति (National Policy of China)  है, जिसमें इंसानी इम्युनिटी (Human immunity) बढ़ाने के बजाए उससे बचाव के तरीके पर अधिक फोकस किया जाता रहा है। इस तरह की पॉलिसी का एक दुष्प्रभाव यह है कि चीन में बुजुर्गों की एक बड़ी संख्या है, जिन्हें बूस्टर डोज (Booster Dose) नहीं लगी है। देश की एक बड़ी आबादी बूस्टर डोज (Booster Dose) से महरूम है, इनमें बड़ी तादाद बुजुर्गों की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...