वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला को बचाने के लिए कई लोग उसकी कार के पीछे भागते नजर आ रहे है। लेकिन ड्राईवर किसी की एक नहीं सुनता और गाड़ी चलाता रहता है।
Watch Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार ड्राईवर महिला को अपने कार के बोनट पर घसीटता हुआ काफी दूर तक ले जाता नजर आ रहा है।
ड्राईवर किसी की एक नहीं सुनता और गाड़ी चलाता रहता है
ड्राईवर बस स्डैंड पर महिला को कार के बोनट पर पांच सौ मीटर तक घसीटता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला को बचाने के लिए कई लोग उसकी कार के पीछे भागते नजर आ रहे है। लेकिन ड्राईवर किसी की एक नहीं सुनता और गाड़ी चलाता रहता है।
सत्ता के संरक्षण में बदमाशों ने थामी अपराध की स्टेयरिंग !
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिनदहाड़े बदमाश कार के बोनट पर एक महिला को घसीट रहे हैं। गहलोत जी, रोज़ाना सरेआम जब ऐसी वारदात महिलाओं के साथ हो रही हैं तो क्या आपको अंदाज़ा भी है कि पूरे राजस्थान में आपके कुशासन में महिलाओं का… pic.twitter.com/ZvoyTRPuiI
पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 16, 2023
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली है
यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटना हनुमानगढ़ी के केंद्रीय बस अड्डे की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली है।
बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया
कार रावला निवासी किसी व्यक्ति के नाम पर है। वहीं पुलिस महिला और कार ड्राईवर की तलाश कर रही है। इस घटना का वीडियो सबसे पहले बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया था।