दक्षिण कोरियन फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के अभिनेता ली-सुन-क्युन (Lee Sun-kyun) का निधन हो गया है. बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में अभिनेता को मृत पाया गया. ली 48 वर्ष के थे.
Lee Sun-kyun passes away: दक्षिण कोरियन फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के अभिनेता ली-सुन-क्युन (Lee Sun-kyun) का निधन हो गया है. बुधवार 27 दिसंबर को सियोल में अभिनेता को मृत पाया गया. ली 48 वर्ष के थे. उनकी मौत की खबर ने प्रशंसकों को शॉक कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ली-सुन-क्युन एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में मिले थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 दिसंबर को ली को गाड़ी के अंदर मृत पाया गया था. ली की पत्नी को एक्टर के घर से निकलने के बाद एक नोट बरामद हुआ था. उन्हें ये सुसाइड नोट की भांति लगा. फिर ली की पत्नी ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. लोकल पुलिस को ऐसी आशंका है कि एक्टर ने खुदखुशी की है. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है.
सोशल मीडिया पर ली की मौत के पश्चात् मातम सा पसरा है. हर कोई नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है. कईयों को भरोसा नहीं हो रहा कि ली अब दुनिया में नहीं रहे. स्टार्स ने भी ली की मौत पर दुख जताया है. साउथ कोरियन एक्टर ली-सुन-क्युन का जन्म 1975 में हुआ था.
फिल्म पैरासाइट में उन्होंने अमीर पिता का किरदार निभाया था. कई मशहूर कोरियन फिल्म में एक्टर ने लीड रोल निभाए थे. इनमें हेल्पलेस, ऑल अबाउट माई वाइफ, माई मिस्टर, मिस कोरिया, अ हार्ड डे जैसी फिल्में सम्मिलित रहीं. ली एपल TV+ की पहली कोरियन ओरिजनल सीरीज डॉक्टर ब्रेन का भी हिस्सा थे. ये 6 एपिसोड की सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी. ली कई वर्षों से साउथ कोरियन इंडस्ट्री का हिस्सा थे. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म पैरासाइट थी.