1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert : दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, टूट सकता है राजधानी में 121 सालों का रिकॉर्ड

Weather Alert : दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, टूट सकता है राजधानी में 121 सालों का रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिल्ली-यूपी, हरियाणा व राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के मुताबिक दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है। यह बारिश इस सप्ताह रुक-रुक कर होती रहेगी। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने दिल्ली-यूपी, हरियाणा व राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने इन राज्यों में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के मुताबिक दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है। यह बारिश इस सप्ताह रुक-रुक कर होती रहेगी। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department)  के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली के अलावा हरियाणा व यूपी के कुछ इलाकों समेत राजस्थान के डीग में बारिश के आसार बन रहे हैं।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, रजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, हिसार, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, रोहतक, पलवल, नूंह, होडल (हरियाणा) बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर , बड़ौत, दौराला, बागपत, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, अगले 2 घंटों के दौरान हापुड़, गुलाओटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, गभाना, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, मथुरा (यूपी) डीग (राजस्थान) ।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

दिल्ली के अलग-अलग स्थानों (कांझावाला, मुंडका, नजफगढ़), एनसीआर (लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) के आसपास और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

दिल्ली में टूट सकता है 121 सालों का रिकॉर्ड 

दिल्ली में 29 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, लेकिन आज यानी बुधवार को सारा दिन बारिश होती है तो 121 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में अबतक 404 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले 121 साल पहले यानी 1944 में सर्वाधिक 417.3 मिमी बारिश हुई थी। पूरे मानसून की बात करें तो राजधानी में अभी तक 1170 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 1964 में 1190.9 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है।

आज से बदलेगा कई राज्यों का मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि देश के कई राज्यों में आज से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। पश्चिम बंगाल व ओडिशा में बारिश हो सकती है। राजस्थान, गुजरात में तीन दिन तक बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में तेज बारिश की संभावना है तो उत्तराखंड में 25 सितंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...