HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Alert: नए साल में कड़ाके की ठंड का तोहफा, अगले 3 दिन इन राज्यों में होगी बारिश और ओलावृष्टि

Weather Alert: नए साल में कड़ाके की ठंड का तोहफा, अगले 3 दिन इन राज्यों में होगी बारिश और ओलावृष्टि

साल खत्म होने को है और अब कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी शीत लहर की चेतावनी दी है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Weather Alert: साल खत्म होने को है और अब कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। वहीं पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी शीत लहर की चेतावनी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने जानकारी देते हुए यह कहा है कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में नए साल का स्वागत अत्यधिक ठंड के साथ करना पड़ सकता है।

पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री

आपको बता दें, इस लिस्ट में पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh) और राजस्थान (Rajasthan) शामिल है जहाँ के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ मौसम एजेंसी का कहना है कि, देश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। वहीं IMD के अनुसार, ’31 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर चलने की संभावना है।’ इसी के साथ आने वाले 1 और 2 जनवरी को उत्तरी राजस्थान में भी शीत लहर चल सकती है।

इसके अलावा मौसम एजेंसी ने 29 और 30 दिसंबर को बिहार में भी अत्यधिक ठंड पड़ने की चेतावनी दी है। इसी के साथ आने वाले तीन दिनों के दौरान रात और सुबह पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि आने वाले 30 और 31 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में और 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दौरान पूर्वी भारत में घना कोहरा पड़ सकता है।

इसी के साथ IMD ने 28 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत में, 28 और 29 दिसंबर को मध्य भारत में और 28 से 30 दिसंबर के दौरान पूर्वी भारत में बारिश की संभावना जताई। इसी के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि 29 दिसंबर यानी आज हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान में हल्की-हल्की बारिश होने की संभावना है। आने वाले 29 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर को गरज, बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...