HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Alert : इन राज्यों 11 जनवरी तक लगातार होगी बारिश, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 सालों का रिकॉर्ड

Weather Alert : इन राज्यों 11 जनवरी तक लगातार होगी बारिश, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 सालों का रिकॉर्ड

Weather Alert : उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, इस बारिश ने दलहनी फसलों का उत्पदान करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Alert : उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, इस बारिश ने दलहनी फसलों का उत्पदान करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा। रविवार 9 जनवरी को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होने का अनुमान जताया है। हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा। तो वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी।

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 22 साल का रिकॉर्ड

बता दें देश की राजधानी दिल्ली में जनवरी के महीने में बारिश की वजह से 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। वहीं, इससे पहले बीते 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार पालम केंद्र पर पिछले 27 सालों बाद ये दूसरा मौका है। जब रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

छाया रहेगा घना कोहरा

रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ सकता है। अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा। IMD के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है। बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...