उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बीते कुछ दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप है। इतनी तपती धूप में घरों से निकलने से लोग बच रहे है।
Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बीते कुछ दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप है। इतनी तपती धूप में लोग घरों से निकलने से बच रहे है। वहीं नौकरी पेशा लोग धूप और लू से खुद का बचाव करते हुए काम धंधे पर निकल रहे है। गर्मी से फिलहाल राहत की खबर है।
राजधानी लखनऊ में इस दिन बरसेगा पानी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 मई से लखनऊ समेत यूपी के दूसरे जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। 22 मई को लखनऊ और दूसरे जिलों में हल्की बारिश होगी। लेकिन 23 मई से लेकर 26 मई तक गरज चमक के साथ लखनऊ और उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में अच्छी बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट होगी। लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। लोगों को धूप और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।
देश के अन्य राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। अनुमान है कि 20 से 24 तारीख के बीच असम और मेघालय में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होगी।वहीं 20 और 21 मई को अरुणाचल प्रदेश और 24 मई को नागालैंड,मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की आशंका है।