HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather News: तपती धूप से मिलेगी राहत, इस दिन लखनऊ में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather News: तपती धूप से मिलेगी राहत, इस दिन लखनऊ में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बीते कुछ दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप है। इतनी तपती धूप में घरों से निकलने से लोग बच रहे है। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बीते कुछ दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप है। इतनी तपती धूप में लोग घरों से निकलने से बच रहे है। वहीं नौकरी पेशा लोग धूप और लू से खुद का बचाव करते हुए काम धंधे पर निकल रहे है। गर्मी से फिलहाल राहत की खबर है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

राजधानी लखनऊ में इस दिन बरसेगा पानी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 मई से लखनऊ समेत यूपी के दूसरे जिलों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।  22 मई को  लखनऊ और दूसरे जिलों में हल्की बारिश होगी। लेकिन 23 मई से लेकर 26 मई तक गरज चमक के साथ लखनऊ और उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में अच्छी बारिश होगी। जिससे तापमान में गिरावट होगी। लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। लोगों को धूप और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

देश के अन्य राज्यों में भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। अनुमान है कि 20 से 24 तारीख के बीच असम और मेघालय में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होगी।वहीं 20 और 21 मई को अरुणाचल प्रदेश और 24 मई को नागालैंड,मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की आशंका है।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट में भारत पर मंडराया फॉलो ऑन का खतरा; बारिश बार-बार दे रही दस्तक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...