पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस बात ऐलान सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं आयोजित करने व रद्द करने पर निर्णय करने के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया था।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। इस बात ऐलान सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं आयोजित करने व रद्द करने पर निर्णय करने के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया था। इस पैनल में छह विशेषज्ञ शामिल थे। जिसे परीक्षाओं के मसले पर सभी हितधारकों से विचार – विमर्श के बाद अपने सुझाव और निष्कर्ष वाली रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपनी थी।
बता दें कि इससे पहले 1 जून को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी। इसके बाद से राज्यों के बोर्ड पर 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का दबाव बढ़ गया था। धीरे-धीरे सीआईएसई बोर्ड सहित हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, गोवा अन्य राज्यों के बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।