HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. West Bengal Police to recruitment: लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

West Bengal Police to recruitment: लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

महिलाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर 1420 भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 23 अप्रैल 2023 को शुरू हो गए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

West Bengal Police to recruitment: महिलाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर 1420 भर्ती निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की शुरुआत 23 अप्रैल 2023 को शुरू हो गए हैं।

पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in और prb.wb.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि आवेदन 22 मई 2023 से पहले ही कर दें, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

आयू सीमा

इन पदों पर आवेदन करते समय उम्मीदवार अपनी आयु सीमा का भी ध्यान रखें। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आवेदन करने के बाद आयु का सत्यापन भी किया जाएगा। जिसके लिए माध्यमिक या इसके समकक्ष प्रवेश पत्र / प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को आधार बनाया जाएगा।

आवेदन  के लिए एजुकेशन 

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा बंगाली भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। बता दें कि यह उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होता है जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं।

पढ़ें :- Ordnance Factory Recruitment: बिना परीक्षा के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे जड़ें आज ही करें अप्लाई

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...