देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President of India Pranab Mukherjee) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने रविवार को राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कांग्रेस पार्टी में थीं। उनके भाई अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो चुके हैं। यह जानकारी शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर दी है।
कोलकाता। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President of India Pranab Mukherjee) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने रविवार को राजनीति से संन्यास का एलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वह कांग्रेस पार्टी में थीं। उनके भाई अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो चुके हैं। यह जानकारी शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर दी है।
Sir,I’m quitting politics! If I’ve to continue in politics why should I leave Congress which is my home territory & join any other party? I’ve seen enuf power since my childhood. It doesn’t lure me. I want to lead a peaceful life & do things which are closer to my nature. Simple! https://t.co/38HiO5npMt
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) September 26, 2021
उन्होंने कहा कि सक्रिय राजनीति से विदा ले रही हूं, लेकिन कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य बनी रहूंगी। कोई अगर देश की सेवा करना चाहता है, तो दूसरे तरीके से भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। मैं दूसरे कामों में व्यस्त रहना चाहती हूं। राजनीति, विशेषकर विरोध की राजनीति करने के लिए बहुत भूख की जरूरत होती है। मैंने महसूस किया है कि मुझमें उस तरह की भूख नहीं है, इसलिए सक्रिय राजनीति में मेरे रहने का कोई मतलब नहीं रह गया है।