HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. मिट्टी का घड़ा या सुराही क्या है बेहतर, खरीदने से पहले इस तरह जांच ले घड़ा वरना…

मिट्टी का घड़ा या सुराही क्या है बेहतर, खरीदने से पहले इस तरह जांच ले घड़ा वरना…

अक्सर लोग मिट्टी का घड़ा खरीदते समय बहुत कन्फ्यूज रहते हैं कि घड़ा खरीदे या सुराही। इतना ही नहीं उन्हें ये भी नहीं मालूम होता कि घड़ा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अक्सर लोग मिट्टी का घड़ा खरीदते समय बहुत कन्फ्यूज रहते हैं कि घड़ा खरीदे या सुराही। इतना ही नहीं उन्हें ये भी नहीं मालूम होता कि घड़ा खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्या आप भी घड़ा खरीदते समय से उसकी बाहरी खूबसूरती देख कर खरीदते हैं तो संभल जाएं। ये आपकी सेहत को सुधारने की बजाय बिगाड़ सकता है।

पढ़ें :- Foamy urine problem: अगर पेशाब में झाग के साथ हो रही है जलन, दर्द तो यह हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, न करें अनदेखी

दरअसल, जिस घंडे के ऊपर पेंट किया होता है या कोई कलाकारी की हुई होती है, उस घड़े के पानी का स्वाद खराब हो सकता है। दरअसल, पेंट का तेल इस पानी में मिल सकता है। इस पानी को पीना नुकसानदेह हो सकता है। इतना ही नहीं  इस पानी में आपको एथिलीन का टेस्ट भी मिल सकता है। इतना ही नहीं इससे पेट और मुंह में इंफेक्शन भी हो सकता है।

घड़ा खरीदते समय खड़े के अंदर पानी डालकर जरुर देखें। अगर घड़े में पानी डालते समय सौंधी मिट्टी की खुशबू आ रही है तो खरीदे अथवा नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो, आपके घड़े की मिट्टी खराब हो सकती है।

कोशिश करें कि बड़े बड़े शोरुम से सजे हुए लेने की बजाय जहां घड़े बनते हो या कुम्हार के यहां से घड़ा खरीदें। इसके खुशबू का ध्यान रखें और बिलकुल सिंपल सा घड़ा लें। साथ ही कोशिश करें कि घड़ा की जगह सुराही हो तो वो खरीदें क्योंकि सुराही की मिट्टी घड़े से ज्यादा बेहतर होती है।

 

पढ़ें :- हाथ पैरों में महसूस होने लगती है झुनझुनी तो हो सकता है ये नसें कमजोर होना का लक्षण, न करें अनदेखा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...