HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में त्यौहारो को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने क्या जारी की है एडवाइजरी, जान लें नही तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

नोएडा में त्यौहारो को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने क्या जारी की है एडवाइजरी, जान लें नही तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

नोएडा ट्रैफिक पुलिंस ने आगामी त्यौहारो को देखते हुए शहर में कई जगहो पर रुट डावर्जन किया है और कई मार्गो को नो पार्किंग जोन बनाया है, ताकि शहर का यातायात सुचारु रुप से संचालित होता रहे। इसके लिए नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

By Sachin 
Updated Date

नोएडा। नोएडा ट्रैफिक पुलिंस ने आगामी त्यौहारो को देखते हुए शहर में कई जगहो पर रुट डावर्जन किया है, ताकि शहर का यातायात सुचारु रुप से संचालित होता रहे। इसके लिए नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने नये रुट डायवर्जन की एडवाईजरी भी जारी कर दी है। हम आपको बताते है कि कहां कहां पर रुट डायवर्जन हुआ और कहां नो पार्किंग जोन बनाये है, ताकि आपको परेशानी ना हो।

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल

आने वाले त्यौहार धनतेरस, दीपावली और भैयादूज पर्व को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रुट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि शहर के विभिन्न बाजारों, मार्किटों जैसे- अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, होशियारपुर, शॉपरिक्स मॉल, सेक्टर 37, बाटिनकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनो की संख्या काफी अधिक रहती है। इन मुख्य जगहो पर यातायात सुचारु रुप से चलता रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है।

मुख्य बाजारो के पास बने मार्गो को बनाया नो पार्किंग जोन
1-अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, सेक्टर 18 मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल और इनके आस-पास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।*

2-अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक दोपहर 2 बजे से ई-रिक्शा, ऑटो, टैम्पों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

पढ़ें :- Maharajganj:राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में सपा का पीडीए पखवाड़ा आयोजित 

3-अटटा मार्किट, इन्दिरा मार्किट, ब्रहमपुत्र मार्किट, डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल आदि में आने वाले व्यक्ति, चालक अपने वाहनों को डीएलएफ मॉल, सैन्टर स्टेज मॉल, गरूद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर स्थित पार्किंग में खड़ा करेगें। इसके अलावा सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर शॉपिंग का कार्य कर सकेंगे।

4-लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर के आस-पास मुख्य मार्गों को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा पाये जाने पर ई-चालान की कार्यवाही की जायेगी, इसके बाद भी यदि वाहन को मार्ग से नहीं हटाया जाता है तो क्रेन द्वारा टो कर लिया जायेगा।

5- अटटा मार्किट सेक्टर 27, इन्दिरा मार्किट सेक्टर 27, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रहमपुत्र मार्किट सेक्टर 28, लॉजिक्स मॉल सिटी सैन्टर, शॉपरिक्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी पर आवश्यकता के अनुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा।

यातायात सम्बन्धी कोई भी जानकारी लेने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर साझा किया है।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...