HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जितनी दुख, तकलीफ और परेशानी ये सरकार देगी कभी ना कभी जनता इसका हिसाब करेगी: अखिलेश यादव

जितनी दुख, तकलीफ और परेशानी ये सरकार देगी कभी ना कभी जनता इसका हिसाब करेगी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, आदरणीय आज़म खान साहब का स्कूल छीन लिया आपने। आप पढ़ाई पर ताला लगाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी बंद कर दिया। जितनी दुःख, तकलीफ और परेशानी ये सरकार देगी कभी ना कभी जनता इसका हिसाब करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने कहा, मैं आप सबको आज के त्योहार की शुभकामनाएं देता हूं। हर वर्ष हम लोग खजांची का जन्मदिन मनाते हैं। हालांकि जन्मदिन मनाने की जिम्मेदारी भाजपा की ज्यादा है लेकिन भाजपा के लोग अभी भी याद नहीं कर रहे हैं।

पढ़ें :- AAP विधायकों को तोड़कर BJP गिराना चाहती थी सरकार, लेकिन आप टूटे नहीं इस पर पूरे देश को गर्व है : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के चुनाव को जीतना था इसलिए भी नोटबंदी का फैसला लिया गया था। आंकड़े बता रहे हैं कि 33 लाख करोड़ रुपए अभी मार्केट में है जो कैश ट्रांजैक्शन चल रहा है। जहां 18 पर्सेंट जीएसटी है वहां तो जरूर लेनदेन कैश से ही हो रहा है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां बीजेपी के लोगों ने ही कराई।

साथ ही कहा, डायल 112 में जो वेतन मिल रहा था कम से कम उसको कुछ तो बढ़ाते। आप कंपनी को तो मुनाफा कमाने दे रहे हो लेकिन जो महिलाएं सबसे पहले परेशानी फेस कर रही हैं उनकी क्यों मदद नहीं करना चाहते हैं। त्योहारों के दिन उन्हें ऐसे छोड़ दिया। परिवार वाले ही परिवार वालों का दुःख समझते हैं। मैं अपनी बहनों से कहूंगा समाजवादियों की जब भी सरकार बनेगी जो आपकी डिमांड है वेतन बढ़ाने की उसको दोगुना बढ़ाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, नौजवानों ने आंदोलन करके ना जाने क्या-क्या कहा अग्निवीर जैसी व्यवस्था को लेकिन बीजेपी के लोग जानते हैं गरीबी का लाभ कैसे उठाया जाता है। मैं अपने नौजवानों से कहता हूं जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा और 24 के चुनाव में सपा के घोषणा पत्र में सबसे पहले यही होगा की अग्निवीर को खत्म किया जाएगा और पहले जैसी भर्ती देने का काम होगा।

अखिलेश यादव ने कहा, आदरणीय आज़म खान साहब का स्कूल छीन लिया आपने। आप पढ़ाई पर ताला लगाना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी बंद कर दिया। जितनी दुःख, तकलीफ और परेशानी ये सरकार देगी कभी ना कभी जनता इसका हिसाब करेगी।

पढ़ें :- UP News: सीतापुर में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी-बच्चों समेत पांच लोगों की निर्मम हत्याकर खुद को गोली से उड़ाया

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...