HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp Account Ban: अगर इन 5 स्टेप्स को करते हैं फॉलो तो कभी नहीं होगा WhatsApp एकाउंट बैन

WhatsApp Account Ban: अगर इन 5 स्टेप्स को करते हैं फॉलो तो कभी नहीं होगा WhatsApp एकाउंट बैन

WhatsApp की मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने अकेले अगस्त के महीने में 2.3 मिलियन से अधिक भारतीय यूजर्स पर बैन लगा दिया और हो भी सकता है कहीं आपका अकाउंट भी बैन न हो जाए, ऐसा तब होता है जब कई बार आप गलत इनफार्मेशन एक दूसरे को शेयर करते है या बैन होने के कई और कारण भी है। पर आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने WhatsApp Account को बैन होने से बचा सकते है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

WhatsApp Account Ban: WhatsApp की मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ने अकेले अगस्त के महीने में 2.3 मिलियन से अधिक भारतीय यूजर्स पर बैन लगा दिया और हो भी सकता है कहीं आपका अकाउंट भी बैन न हो जाए, ऐसा तब होता है जब कई बार आप गलत इनफार्मेशन एक दूसरे को शेयर करते है या बैन होने के कई और कारण भी है। पर आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने WhatsApp Account को बैन होने से बचा सकते है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले दो बार सोचें

WhatsApp ने पहले से ही फॉरवर्ड किए गए मैसेजके लिए एक लेबल बनाया है जो यूजर्स को बताता है कि मैसेज को कई बार कब भेजा गया है। ध्यान दें किसी को भी कोई भी मैसेज भेजने से पहले ये जरूर जांच लें कि वह मैसेज सही है या फेक है।

किसी दूसरे व्यक्ति का फेक अकाउंट बनाना

आपका अकाउंट बंद हो सकता है, यदि ऐप को पता चलता है कि आपने किसी दूसरे का फेक अकाउंट बनाया है और उसका इस्तेमाल कर रहें है ।

थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग

यदि आप थर्ड पार्टी WhatsApp ऐप जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus, आदि का इस्तेमाल कर रहे है, तो उन्हें तुरंत हटा दें क्योंकि इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है क्योंकि ये Apps आपकी प्राइवेसी को खत्म कर देती है, इसलिए चैट या किसी भी चीज के लिए हमेशा Official WhatsApp ऐप का ही इस्तेमाल करें।

अगर आप बहुत ज्यादा यूजर्स द्वारा ब्लॉक हो जाते हैं तो

WhatsApp आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगा अगर बहुत सारे यूजर्स आपको ऐप पर ब्लॉक कर देते है, भले ही ये लोग आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हों। अगर बहुत से लोग आपको ऐप पर ब्लॉक कर देते है, तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को स्पैम मैसेज या फेक न्यूज का स्रोत मान सकता है।

पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म

 यदि आप उपयोगकर्ताओं को मैलवेयर या फ़िशिंग लिंक भेजते है

अगर आप एंड्रॉइड फोन पर APK फाइल के रूप में मैलवेयर भेजते है या यूजर्स को खतरनाक फिशिंग लिंक फॉरवर्ड करते है तो WhatsApp आपके अकाउंट को बैन कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...