HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जब 70 सीटों वाली ट्रेन के कोच में 300 लोग सवार होते हैं तो बाइक पर तीन सवारी क्यों नहीं: ओम प्रकाश राजभर

जब 70 सीटों वाली ट्रेन के कोच में 300 लोग सवार होते हैं तो बाइक पर तीन सवारी क्यों नहीं: ओम प्रकाश राजभर

UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत बढ़ती जा रही है। पहले चरण के लिए कल यानी 10 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के गठबंधन दल के सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर का अजीबो गरीब बयान आया है। उन्होंने बाइक पर ट्रिपलिंग करने का समर्थन किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत बढ़ती जा रही है। पहले चरण के लिए कल यानी 10 फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के गठबंधन दल के सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का अजीबो गरीब बयान आया है। उन्होंने बाइक पर ट्रिपलिंग करने का समर्थन किया है।

पढ़ें :- हम संविधान की रक्षा करेंगे, कोई भी शक्ति हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती: राहुल गांधी

इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया है। राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा कि जब 70 सीटों वाली ट्रेन के कोच में 300 लोग सवार हो सकते हैं तो बाइक पर तीन लोग क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि आप देखिए ट्रेन के कोच में 70 सीट होती है लेकिन उसमें 300 लोग सवार होते हैं। इस पर चालान तो नहीं होता है। 9 सवारी पर जीप पास है, लेकिन बैठते हैं 22 लोग, लेकिन मोटरसाइकिल पर तीन लोग बैठते हैं तो चालान क्यों होता है? पुलिस विभाग ही चालान करता है।

उन्होंने कहा कि जब किसी मामले में पुलिस गांव में पहुंचती है और आरोपी को पकड़ती है तो वो उसे बाइक के बीच में ही बैठाकर ले जाते हैं। इस दौरान वो भी तीन सवारी होते हैं लेकिन उनका चालान नहीं होता है। राजभर ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही तीन सवारी फ्री कर दिया जाएगा नहीं तो ट्रेन और जीप का चालान कराया जाएगा।

 

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने आज किया नामांकन,चुनावी मौसम में आई गर्माहट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...