जल्द ही भारत सरकार पूरे देश भर में कॉमन सिविल कोड लागू करने का प्लान तैयार करने में लगी है। आखिर ये कब लागू होगा और कैसे होगा ये चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे पर बात रखी है यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने।
नई दिल्ली। जल्द ही भारत सरकार पूरे देश भर में कॉमन सिविल कोड लागू करने का प्लान तैयार करने में लगी है। आखिर ये कब लागू होगा और कैसे होगा ये चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे पर बात रखी है यूपी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता का मामला तूल पकड़ने से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘‘समाज के आगे बढ़ने के साथ चीजें भी बदलती है।
मगर हमारे लिए जनता की राय सबसे महत्वपूर्ण है। हम सभी पक्षों से बातचीत कर और जनता से पूछ करके ही समान नागरिक संहिता की तरफ आगे बढ़ेंगे।’’उत्तर प्रदेश सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री ने कहा, ‘‘हम जमीनी स्तर पर जाकर लोगों को, खासकर मुस्लिम समाज को समान नागरिक संहिता के बारे में बताएंगे। हम कौमी चौपाल के माध्यम से सरकार की मंशा को लोगों के सामने रखेंगे।’’