1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. रामायण के गाने कम्पोज करने के सवाल पर एआर रहमान बोले- छोटी सोच से ऊपर उठना चाहिए, उनका धर्म भी वही सिखाता है, हर अच्छी चीज की कद्र करो

रामायण के गाने कम्पोज करने के सवाल पर एआर रहमान बोले- छोटी सोच से ऊपर उठना चाहिए, उनका धर्म भी वही सिखाता है, हर अच्छी चीज की कद्र करो

साल 2026 के मच अवेटेड मूवी रामायण (Ramayana) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रामायण के लिए नीतेश तिवारी हैंस जिमर (Hans Zimmer) और एआर रहमान को लेकर आए हैं। यह पहला मौका है जब जिमर और रहमान एक साथ काम कर रहे हैं। एआर रहमान (AR Rahman) मुस्लिम हैं जब उनसे पूछा गया कि रामायण (Ramayana) के लिए काम करते वक्त क्या उनका धर्म आड़े नहीं आया?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साल 2026 के मच अवेटेड मूवी रामायण (Ramayana) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रामायण के लिए नीतेश तिवारी हैंस जिमर (Hans Zimmer) और एआर रहमान को लेकर आए हैं। यह पहला मौका है जब जिमर और रहमान एक साथ काम कर रहे हैं। एआर रहमान (AR Rahman) मुस्लिम हैं जब उनसे पूछा गया कि रामायण (Ramayana) के लिए काम करते वक्त क्या उनका धर्म आड़े नहीं आया? इस पर उन्होंने बहुत अच्छा जवाब देते हुए बताया कि उनके धर्म में भी सिखाया जाता है कि ज्ञान कहीं से भी मिले वो अनमोल होता है।

पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज

ब्राह्मण स्कूल में पढ़े हैं रहमान

एआर रहमान (AR Rahman) से बीबीसी एशियन यूट्यूब चैनल (BBC Asian YouTube channel) पर पूछा गया कि जब वह रामायण (Ramayana) का एल्बम बना रहे थे तो उनकी धार्मिक आस्था आड़े आई? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं ब्राह्मण स्कूल में पढ़ा हूं। हर साल हमारे यहां रामायण (Ramayana) और महाभारत होती थी तो मुझे कहानी पता है। कहानी एक व्यक्ति के बारे में है कि वह कितना गुणवान है, ऊंचे आदर्शों वाला है वगैरह? लोग इस पर बहस कर सकते हैं लेकिन मैं इन सारी अच्छी चीजों को महत्व देता हूं। कोई भी अच्छी चीज जिससे आप सीख सकते हैं। पैगंबर मोहम्मद ने भी कहा है कि ज्ञान अनमोल है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपको कहां से मिल रहा है- चाहे वो राजा हो, भिखारी हो, अच्छा काम हो या बुरा। आप इन चीजों से मुंह नहीं चुरा सकते।

हैंस जिमर यहूदी हैं, मैं मुस्लिम और रामायण हिंदू (महाकाव्य)

पढ़ें :- एक्सीडेंट के बाद बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'मैं जिंदा हूं'

रहमान बोले कि मुझे लगता है कि हमें इन स्वार्थ और तुच्छ बुद्धि से ऊपर उठना होगा। मुझे इस पूरे प्रोजेक्ट पर गर्व है क्योंकि भारत की तरफ से यह पूरी दुनिया के लिए तोहफा है वो भी इतने प्यार के साथ। हैंस जिमर यहूदी हैं, मैं मुस्लिम और रामायण हिंदू (महाकाव्य)।

साल 2026 की चर्चित फिल्म रामायण (Ramayana) की स्टारकास्ट में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल, काजल अग्रवाल, अरुण गोविल, रवि दुबे, लारा दत्ता जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म साल 2026 पर दीवाली में रिलीज हो रही है। फिल्म का तगड़ा बजट सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स हैं कि यह करीब 4000 करोड़ रुपये में बन रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...