नई दिल्ली: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका और निक जोनास साल 2018 में शादी के बंधन में बांध गए थे जिसके चर्चे भारत से लेकर अमेरिका तक में खूब हुए। दो रीति रिवाज़ों के अनुसार हुई ये ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हुई थी। शादी के दौरान प्रियंका महारानी तो निक किसी राजा से कम नहीं लग रहे थे।
आपको बता दे, वहीं हाल ही में निक जोनास ने अपनी लेडी लव को प्रपोज़ करने का पूरा किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इंतज़ार करना पसंद नहीं है लेकिन फिर भी प्रियंका की हां के लिए उन्होंने काफी समय वेट किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
निक ने प्रियंका को 20 जुलाई 2018 को प्रपोज़ किया था और ये सब प्रियंका के साथ अचानक हुआ था। निक एक रिंग लेकर प्रियंका के पास पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि मैं ये तुम्हारी उंगली में डालना चाहता हूं और उसके बाद ही तुम मुझे बताना अगर तुम्हारा जवाब ना हो तो।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : ‘लेट्स मीट’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्योंकि मैं इंतज़ार करने से थक जाता हूं। वहीं ये तो सब जानते हैं कि इसके बाद प्रियंका ना कह ही नहीं सकी। लेकिन अंगूठी पहनने के बाद निक को हां कहने में प्रियंका ने 45 मिनट का वक्त लिया था।