HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब Nick Jonas ने किया था देशी गर्ल को प्रपोज़, Priyanka ने 45 मिनट बाद ही कह दी थी हां

जब Nick Jonas ने किया था देशी गर्ल को प्रपोज़, Priyanka ने 45 मिनट बाद ही कह दी थी हां

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 नई दिल्ली: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका और निक जोनास साल 2018 में शादी के बंधन में बांध गए थे जिसके चर्चे भारत से लेकर अमेरिका तक में खूब हुए। दो रीति रिवाज़ों के अनुसार हुई ये ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में हुई थी। शादी के दौरान प्रियंका महारानी तो निक किसी राजा से कम नहीं लग रहे थे।

पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'

आपको बता दे, वहीं हाल ही में निक जोनास ने अपनी लेडी लव को प्रपोज़ करने का पूरा किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इंतज़ार करना पसंद नहीं है लेकिन फिर भी प्रियंका की हां के लिए उन्होंने काफी समय वेट किया था।

निक ने प्रियंका को 20 जुलाई 2018 को प्रपोज़ किया था और ये सब प्रियंका के साथ अचानक हुआ था। निक एक रिंग लेकर प्रियंका के पास पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि मैं ये तुम्हारी उंगली में डालना चाहता हूं और उसके बाद ही तुम मुझे बताना अगर तुम्हारा जवाब ना हो तो।

क्योंकि मैं इंतज़ार करने से थक जाता हूं। वहीं ये तो सब जानते हैं कि इसके बाद प्रियंका ना कह ही नहीं सकी। लेकिन अंगूठी पहनने के बाद निक को हां कहने में प्रियंका ने 45 मिनट का वक्त लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...