नई दिल्ली: टीवी शो और कई फिल्मों में नजर आ चुके राम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में राम ने अपने डॉग पोपई के साथ क्यूट वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, इस वीडियो में राम अपने डॉग के बेड पर लेट जाते हैं जिससे वह बेहद गुस्सा हो जाता है और भौंक-भौंक कर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए राम को अपने बेड से हटाने की कोशिश करता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...
राम भी उसके गुस्से का बराबरी से जवाब देते हैं और बेड से नहीं हटते। ये देखकर पोपई बहुत गुस्सा हो जाता है लेकिन अंत में राम हार मान जाते हैं और पोपई को उसका बेड दे देते हैं जिसके बाद वह आराम से उसपर जाकर लेट जाता है।