भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आज यानी 28 जून को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर सकती है।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आज यानी 28 जून को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही आइपीएल 2021 के बाकी बचे सत्र का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ सकता है। क्रिकेट फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। आइपीएल के बाकी बचे 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में खेले जाने हैं।
यूएई की सरजमीं पर आइपीएल 2021 के बाकी बचे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 से पहले ये टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए अहम है, क्योंकि यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह के मैदान पर ही टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। ऐसे में वहां की परिस्थितियों से रूबरू होने के लिए आइपीएल अच्छा टूर्नामेंट है।
आइसीसी,टूर्नामेंट,खिलाड़ियों,आयोजन,शारजाह