टी20 विश्व कप विजेता टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन टीम से करीब सात करोड़ रुपये कम मिलेंगे। बता दें कि, टी20 विश्व कप विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 13.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। इससे पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि टी20 विश्व कप विजेता टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन टीम से करीब सात करोड़ रुपये कम मिलेंगे। बता दें कि, टी20 विश्व कप विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 13.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
वहीं अगर हम आईपीएल 2022 की बात करें तो विनिंग टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। वहीं, टी20 विश्व कप 2022 में उप विजेता टमी को 8 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। अगर आईपीएल की बात करें तो यहां पर उप-विजेता टीम को 13 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी। इसका मतलब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उप-विजेता टीम को करीब इसके आधे ही प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे।
आईपीएल 2022 में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सात करोड़ रुपये जबकि चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले। अगर बात टी20 वर्ल्ड कप 2022 की करें तो सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को चार-चार लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.25 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तरह ही सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली आठ टीमों को 70 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 56 लाख रुपये) मिलेंगे।