HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. White Westinghouse ने लांच की शानदार Washing Machine, कीमत भी काफी कम

White Westinghouse ने लांच की शानदार Washing Machine, कीमत भी काफी कम

अमेरिकन ब्रांड White Westinghouse ने हाल ही में कई Semi Automatic Washing Machine के मॉडल लॉन्च किए हैं। जिनके शानदार फीचर्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं। White Westinghouse (SFW1200) में आपको सबसे शानदार डिजाइन भी मिलेगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। अमेरिकन ब्रांड White Westinghouse ने हाल ही में कई Semi Automatic Washing Machine के मॉडल लॉन्च किए हैं। जिनके शानदार फीचर्स आपको काफी पसंद आने वाले हैं। White Westinghouse (SFW1200) में आपको सबसे शानदार डिजाइन भी मिलेगा। 12KG होने के बाद बावजूद भी इसका डिजाइन काफी छोटा है, जो आसानी से कहीं पर भी फिट हो सकता है।

पढ़ें :- Smartphones Launching This Week: रेडमी-मोटोरोला से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड इस सप्ताह लॉन्च करेंगे फोन; चेक करें लिस्ट

फीचर्स की बात करें White Westinghouse वॉशिंग मशीन (Washing machine) में आपको अलग-अलग ऑप्शन हैं जिससे आप अलग-अलग कपड़ों को मशीन में आसानी से वॉश कर सकते हैं। इसमें जीन्स धोने के लिए अलग से एक ऑप्शन दिया जाता है। भारी कपड़े धोने के लिए भी अलग से मोड मिलता है। इसके अलावा मशीन के Wash Tub में डिटर्जेंट (Detergent) के लिए अलग से बॉक्स दिया गया है जिसमें आप एक ही बार में सारा डिटर्जेंट डाल सकते हैं। इसके बाद ये खुद ही डिटर्जेंट (Detergent) का इस्तेमाल करती रहेगी। बटन्स के ऊपर अलग से कवर भी दिया जाता है। जो बटन्स को आसानी से ढकने में काफी मदद करता है। मशीन के Spin Tub अंदर की तरफ शॉकर दिए गए हैं। जिसकी मदद से तेज स्पीड में चलने के बाद भी स्पिन टब मशीन का बैलेंस बनाए रखता है और कपड़े बहुत अच्छी तरह से सूख भी जाते हैं।

वहीं, कीमत की बात करें तो White Westinghouse कंपनी ने मशीन के 5 मॉडल्स लॉन्च किए हैं जिसमें 9.5 Kg, 10 Kg, 11 Kg, 11 Kg (Glass lid model) और 12 Kg (Glass lid model) शामिल है। जिनकी कीमत भी अलग-अलग है। SFW9500 की कीमत 10 हजार, SFW1000 की कीमत 10,999, SFW1100 की कीमत 11,999, SFW110G की कीमत 12,499 और SFW1200 की कीमत 13,499 रुपए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...