वुहान। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के केंद्र और उसके प्रसार की वजह के बारे में तमाम खुलासे किये है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्सपर्ट्सों का कहना है कि चीन के वुहान में बेचे जाने वाले खरगोशों और चूहे की प्रजाति के कुछ अन्य जीवों के जरिए यह वायरस इंसानों में फैला था। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम लंबे समय से कोरोना के केंद्र के बारे में पता लगाने में जुटी है।
इसके अलावा यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि आखिर यह पैदा कैसे हुआ और कैसे पूरी दुनिया फैल गया। इस दौरान चीन पर अन्य कई देशों ने आरोप लगाए थे कि यह वायरस चाइना के लैब में बनाए गयें है। ये चाइना का कोई बायोलॉजिकल अटैक है। बीते सप्ताह ही WHO के एक्सपर्ट्स की टीम चीन से वापस लौटी है। चीन के दौरे से लौटने के बाद एक्सपर्ट्स की टीम ने बताया था कि लैब से वायरस फैलने की बात नहीं मानी जा सकती।