HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने जताई चिंता: भारत में कोविड-19 से स्थिति बहुत चिंताजनक, दूसरा साल होगा घातक

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने जताई चिंता: भारत में कोविड-19 से स्थिति बहुत चिंताजनक, दूसरा साल होगा घातक

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। देश के ज्यादातर राज्य कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए और उन्हें लॉकडाउन लगाना पड़ा। वहीं, इसको देखते हुए डब्लूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। देश के ज्यादातर राज्य कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए और उन्हें लॉकडाउन लगाना पड़ा। वहीं, इसको देखते हुए डब्लूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने शुक्रवार को कहा कि भारत की कोविड-19 स्थिति चिंतित कर रही है।

पढ़ें :- IPL 2025: जय शाह का बड़ा एलान, आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले खिलाड़ियों को अब मिलेंगे इतने रुपये

उन्होंने कहा कि यहां पर संक्रमण के मामले में चिंतित करने वाली खबर आ रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरी साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा।

घेब्रेयियस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है और हजारों की संख्या में ऑक्सीजन सांद्रक, अस्थायी व चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौतों बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी साझेदारों को धन्यवाद देते हैं जो भारत की मदद कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...