HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. G-7 से बढ़ाया प्रेशर तो डब्ल्यूएचओ चीफ ने मारा यू-टर्न, बोले-कोरोना जांच में नहीं सहयोग कर रहा है चीन

G-7 से बढ़ाया प्रेशर तो डब्ल्यूएचओ चीफ ने मारा यू-टर्न, बोले-कोरोना जांच में नहीं सहयोग कर रहा है चीन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस घेबियस ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि चीन से कोविड​​​​-19 की उत्पत्ति की चल रही जांच में सहयोग न करने की बात कही है। टेड्रोस ने चीन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लैब लीक थ्यौरी से इंकार नहीं कर सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी दुनिया भर में पिछले डेढ़ साल से तबाही मचा रखी है। इसकी चपेट में आकर करोड़ों लोग आए हैं, जबकि लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं चीन पर कोरोना वायरस को वुहान लैब में बनाने के आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच को लेकर अब ड्रैगन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस घेबियस ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि चीन से कोविड​​​​-19 की उत्पत्ति की चल रही जांच में सहयोग न करने की बात कही है। टेड्रोस ने चीन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लैब लीक थ्यौरी से इंकार नहीं कर सकते हैं।

पढ़ें :- Jharkhand Election: आज झारखंड में पीएम मोदी की दो रैलियां और तीन किलोमीटर लंबा रोड शो; 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद

द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद डॉ टेड्रोस ने ये बात कही है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब जब वायरस के ओरिजन की जांच का अगला चरण चल रहा होगा तो बेहतर सहयोग और ट्रांसपेरेंसी होगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमें इस वायरस की उत्पत्ति को समझने या जानने के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता है और इसलिए हमें चीनी पक्ष से सहयोग चाहिए। इससे पहले रिपोर्ट जारी होने के बाद डेटा साझा करने में कठिनाइयां थीं, खासकर रॉ डेटा में। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार उन्होंने आगे कहा कि जांच के अगले कदम की तैयारी चल रही है। साथ ही जी-7 के नेताओं ने शनिवार को वायरस की उत्पत्ति के मुद्दे पर चर्चा की है।

पहले कुछ और थे अब बदले WHO के सुर

बता दें कि कुछ समय पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा था कि वो चीन को मजबूर नहीं कर सकता कि चीन वायरस की उत्पत्ति को लेकर और अधिक आकड़े पेश करे। दरअसल, डब्लूएचओ ने कहा था कि चीन पर दबाव बनान उचित नहीं लेकिन इस बात की जांच लगातार चलती रहेगी कि आखिरकार वायरस कहां से आया और कैसे इस तरह दुनियाभर में फैल गया।

आरोप मानने को तैयार नहीं चीन

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

बता दें कि चीन अपनी लैब से वायरस लीक के इन आरोपों को लगातार खरिज करता रहा है। उसका कहना है कि वायरस वुहान में फैलने से पहले दूसरे इलाकों में फैला था। चीन का कहना है कि हो सकता है वायरस बाहर से आए खाने की शिपमेंट या जंगली जानवरों, व्यापार के जरिए चीन में फैला हो। डॉ. फाउसी ने बताया कि उनका मानना ​​​​है कि कोरोना वायरस पहले जानवरों के जरिए इंसानों में फैला था। इस पर नए सिरे से फिर से जांच करना बेहद ही जरूरी है। इसकी जांच आगे जारी रहनी चाहिए।

यूएस ने मांगा था वुहान लैब के स्टाफ का मेडिकल रिकॉर्ड

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार एंथनी फौसी ने चीन से वुहान की लैब में काम करने वाले तीन लोगों का मेडिकल रिकॉर्ड जारी करने को कहा था। माना जा रहा था कि इन लोगों की मेडिकल रिपोर्ट इस बात का अहम सुराग दे सकती हैं कि कोविड-19 की उत्पत्ति पहली बार वुहान की लैब से ही हुई या नहीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...