आज के इस दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसको छोटे से लेकर बड़े तक यूज़ करते हैं इसमें इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप आज चीजें सम्मिलित होती हैं|
आज के इस दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है| जिसको छोटे से लेकर बड़े तक यूज़ करते हैं| इसमें इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप आज चीजें सम्मिलित होती हैं| लेकिन आज हम बात करेंगे फेसबुक फेसबुक पर ऐसे लोग हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं| जो हमें जानते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हमें रिक्वेस्ट भेजते हैं| जो हमें नहीं जानते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताएंगे कि जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है|
इस ट्रिक के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति आपका प्रोफाइल चेक कर रहा है| लेकिन यह आपके एंड्राइड फोन में नहीं खुल सकता इसके लिए आपको लैपटॉप या डेक्सटॉप यूज करना पड़ेगा| मोबाइल पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं तो तुरंत अपना लैटपॉट और डेस्कटॉप खोलें और इन स्टेप्स को फॉलोकरें|
अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और इस पर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें उसके बाद अपने प्रोफाइल पर जाएं फिर उसके बाद राइट क्लिक करना होगा| वहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे| जिनमें से आपको ‘View Page Source’ पर जाना होगा. आपको बता दें कि ‘व्यू पेज सोर्स’ पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं| अब इसके बाद, CTRL+F कमांड दें और फिर BUDDY_ID सर्च कीजिए|